Petrol-Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमत में आया उबाल, टंकी फुल कराने से पहले चेक कर लें पेट्रोल-डीजल के दाम


नई दिल्ली: कच्चे तेल (Crude) की कीमत में शुक्रवार को भी तेजी देखी जा रही है। इस साल तेल की डिमांड रेकॉर्ड लेवल तक पहुंच सकती है। इससे पहले ओपेक ने भी चीन में डिमांड के जोर पकड़ने का अनुमान जताया था। हालांकि भारत में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। हाल में कच्चा तेल 75 डॉलर के आसपास आ गया था। तब उम्मीद जगी थी कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी आ सकती है। लेकिन कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर बढ़ने लगी है जिससे यह उम्मीद ठंडी गई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) के भाव में 0.23 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। यह 81.20 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude) 1.57 फीसदी की भारी बढ़त के साथ ही 81.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल कंपनियों ने अभी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये डीजल 94.24 रुपये तथा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है। ओपेक देशों की तरफ से क‍िए न‍िर्णय का असर यह हुआ क‍ि रेकॉर्ड लेवल तक ग‍िरने वाला क्रूड बढ़कर एक समय 100 डॉलर के करीब पहुंच गया था। हालांकि घरेलू बाजार में प‍िछले छह महीने से पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol-Diesel Price) एक ही स्‍तर पर बना हुआ है। तेल कंपनियों ने 27 जनवरी 2023 को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं।

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम

आज शुक्रवार को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में गुरुवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

अन्य शहरों में कीमतें

नोएडा में शुक्रवार को पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

list

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें


पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलने की व्यवस्था है। यदि इसमें बदलाव होता है तो सुबह 6 बजे दाम अपने आप अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का आज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।



Source link