लोगों ने उड़ाया दीपिका पादुकोण के लुक का मजाक, बोले- कैसी दिखती है यार ये


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें, दीपिका की यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। एक तरफ, उनकी फिल्म ‘पठान’ को दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर उनके लुक का मजाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल, दीपिका पादुकोण आज एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। जब उनके एयरपोर्ट लुक की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए तब यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए जानते हैं कि दीपिका पादुकोण ने ऐसा क्या पहना था जिसकी वजह से वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। 

यूजर्स के निशाने पर आईं दीपिका

सामने आईं तस्वीरों में दीपिका पादुकोण, ब्लैक हाईनेक के साथ ब्लैक कलर का पैंट पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पिंक कलर का ओवरकोट पहना हुआ है। बता दें, दीपिका पादुकोण अपने इसी कोट की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आई गई हैं। एक यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘इतनी ठंड नॉर्थ में भी नहीं पड़ रही है। अरे दीदी, एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कोट उतार दिया करो।’ वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ‘कंबल-कंबल जोड़ बनी ये जैकेट।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘अरे यार कैसी दिखती है यार ये।’

यहां देखिए वीडियो

इन फिल्मों में नजर आएंगी अभिनेत्री

बता दें, दीपिका पादुकोण इस वक्त अपनी आगामी फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है। अब अभिनेत्री दूसरे शेड्यूल की शूटिंग करने वाली हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ ऋतिक रोशन नजर आने वाले हैं। इसके अलावा, दीपिका पादुकोण के पास ‘प्रोजेक्ट के’, फिल्म ‘सिंघम 3’ और फिल्म ‘द ईंटर्न’ की रीमेक भी है।



Source link