लोग हुए बेसब्र, इस दिन से शुरू होगी Simple One Electric स्कूटर की डिलीवरी – Times Bull


Simple One: भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। इसे देखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियों ने मार्केट में कम बजट से लेकर ज्यादा बजट में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। आपको बता दें कि किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में उसकी बैटरी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। अगर स्कूटर में ज्यादा पॉवरफुल बैटरी लगी है तो वह ज्यादा रेंज देगी। तो वहीं अगर स्कूटर में कम पावर वाली बैटरी लगी है तो उसमें कम रेंज मिलता है।

यह भी पढ़ें:-शोरूम जाएं और सिर्फ 9000 रुपये में उठा लाइए Splendor Plus Xtec बाइक, माइलेज 84 km और फीचर्स में लाजवाब

इस रिपोर्ट में आज हम आपको सिंपल वन (Simple One) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे। जिसे अपने आकर्षक लुक और लंबी ड्राइव रेंज के लिए पसंद किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा रही है। इसे बुक करने के लिए टोकन अमाउंट 1,947 रुपये रखी गई है। लेकिन अब लोग इसकी डिलीवरी को लेकर सवाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-आप भी खरीदें सस्ती Sports Bike कीमत सर्फ 17,000, जानें पूरी डील

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को 1 साल पहले ही शुरू कर दिया था। लेकिन इसकी डिलीवरी को लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है। कई लोगों का कहना है कि क्या कंपनी ने कोई फ्रॉड किया है। तो कई कहते हैं कंपनी उनके पैसे लेकर भागना चाहती है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार सिंपल वन (Simple One) इलेक्ट्रिक स्कूटर की अबतक 1,20,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में यह किसी भी नई स्टार्टअप कंपनी के लिए एक बड़ा नंबर है।

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी फैक्ट्री मैन्युफैक्चरिंग में लगी हुई है। मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी सभी प्रक्रिया को कंपनी की तरफ से तैयार कर लिया गया है और अब जल्द ही Simple One Electric Scooter की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू होने की भी उम्मीद की जा रही है। लेकिन अभी भी इसकी डिलीवरी शुरू होने को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आ सकी है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसकी डिलीवरी जल्द शुरू कर देगी।



Source link