ऐप पर पढ़ें
अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान का जलवा जारी है। फिल्म वीकेंड में जहां दो डिजिट्स में कमाई कर रही है तो वीकडेज में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। शाहरुख के साथ ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की पठान (Pathaan) का कलेक्शन तेजी से बढ़ता जा रहा है। 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने महज 20 दिन में 493.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक 22वें दिन फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंटर हो सकती है।
कितना हुआ पठान का कलेक्शन
शाहरुख खान की पठान ने महज 20 दिन में 493.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं sacnilk की अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म 21वें दिन 5.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 22 वें दिन भी करीब 4 करोड़ का कलेक्शन तो कम से कम कर ही लेगी और ऐसे में फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल होकर बॉलीवुड के लिए इतिहास रच देगी।
पहला दिन: 57 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 70.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 39.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 53.25 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 60.75 करोड़ रुपये
6वां दिन: 26.50 करोड़ रुपये
7वां दिन: 21 करोड़ रुपये
8वां दिन: 18.25 करोड़ रुपये
9वां दिन: 15.65 करोड़ रुपये
10वां दिन: 14 करोड़ रुपये
11वां दिन: 23.25 करोड़ रुपये
12वां दिन: 28.50 करोड़ रुपये
13वां दिन: 8.55 करोड़ रुपये
14वां दिन: 7.75 करोड़ रुपये
15वां दिन: 6.75 करोड़ रुपये
16वां दिन: 5.95 करोड़ रुपये
17वां दिन: 5.90 करोड़ रुपये
18वां दिन: 11.25 करोड़ रुपये
19वां दिन: 13 करोड़ रुपये
20वां दिन: 4.20 करोड़ रुपये
21वां दिन: 5.65 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)
22वां दिन: 4 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)
वर्ल्डवाइड भी किया धमाका
एक ओर जहां फिल्म भारत में जोरदार कमाई कर रही है तो दूसरी ओर वर्ल्डवाइड भी ताबड़तोड़ कमाई जारी है। पठान ने सिर्फ 17 दिनों में ही 900 करोड़ क्लब में जगह बना ली है। पठान ने 20 दिन में 953 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है और ये कमाई अभी रुकने वाली नहीं है। सोशल मीडिया पर भी फैन्स, फिल्म को खूब सपोर्ट कर रहे हैं और शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं।
डंकी और जवान के लिए एक्साइटिड फैन्स
शाहरुख की मोस्ट अवेटिड और कमबैक फिल्म पठान ने धमाका कर दिया है। पठान के बाद शाहरुख खान, फिल्म डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे।जिससे हाल ही में शाहरुख का लुक लीक हो गया है और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।