Pathaan 2: क्या ‘पठान 2’ लेकर आएंगे शाहरुख खान? सिद्धार्थ आनंद ने कर दिया ये बड़ा ऐलान


क्या शाहरुख की पठान 2 पर होगा काम?

क्या
शाहरुख
की
पठान
2
पर
होगा
काम?

पठान
को
मिली
सफलता
के
बाद
फिल्म
की
पूरी
स्टारकास्ट
ने
सोमवार
को
एक
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
की।
इस
दौरान
शाहरुख
खान,
दीपिका
पादुकोण,
जॉन
अब्राहम
और
फिल्म
डायरेक्टर
सिद्धार्थ
आनंद
मौजूद
रहे।
सभी
ने
मीडिया
के
हर
सवाल
का
जवाब
दिया।
इस
दौरान
सिद्धार्थ
आनंद
ने
बताया
कि
क्या
फिल्म
पठान
का
दूसरा
पार्ट
बनेगा
या
फिर
नहीं।

सिद्धार्थ आनंद ने दिया ये बड़ा हिंट

सिद्धार्थ
आनंद
ने
दिया
ये
बड़ा
हिंट

सिद्धार्थ
आनंद
से
जब
मीडिया
ने
पूछा
कि
अब
आगे
क्या
होने
वाला
है?
इसका
जवाब
देते
हुए
सिद्धार्थ
कहते
हैं,
“पठान
आई
है,
पठान
हिट
हुई
है,
उसके
बाद
क्या
बनाएंगे?”
जिसपर
वहां
मौजूद
सभी
फैंस
जोर-जोर
से
चिल्लाने
लगते
हैं
और
कहते
हैं,
‘पठान
2′,
जिसके
बाद
सिद्धार्थ
आनंद
बोलते
हैं,
“अगर
जनता
चाहती
है
तो

सकती
है
पठान
2।”

शाहरुख खान बोले- 'अगर बनी तो...'

शाहरुख
खान
बोले-
‘अगर
बनी
तो…’

इस
पर
जब
शाहरुख
खान
से
पूछा
गया
तो
उन्होंने
जवाब
दिया,
अगर
सिद्धार्थ
आनंद
मेरे
साथ
अगले
पार्ट
पर
काम
करना
चाहते
हैं
तो,
मेरे
लिए
ये
एक
सम्मान
की
बात
होगी।
हालांकि,
डायरेक्टर
सिद्धार्थ
और
शाहरुख
के
रिएक्शन
से
ऐसा
लगता
है
कि
आने
वाले
सालों
में
वह
फैंस
को
ये
तोहफा
दे
सकते
हैं।

पठान विवाद पर बोले शाहरुख खान

पठान
विवाद
पर
बोले
शाहरुख
खान

इसके
अलावा
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
के
दौरान
शाहरुख
खान
फिल्म
को
लेकर
हुए
विवाद
पर
अपनी
बात
रखी।
उन्होंने
बताया
कि
आखिर
क्यों
हो
रहे
विरोध
पर
वह
मीडिया
से
रूबरू
नहीं
हुए।
शाहरुख
इस
पर
कहते
हैं
कि,
किसी
मकदस
से
मीडिया
से
नहीं
मिले,
ऐसा
नहीं
है।
कोविड
में
ये
फिल्म
शूट
की
गई
थी।
सभी
लोग
काफी
बिजी
थे।
फिल्म
को
सभी
ने
इतना
प्यार
दिया,
मैं
अपने
सभी
फैंस
का
शुक्रिया
करता
हूं।”

5 दिन में पठान ने तोड़े रिकॉर्ड

5
दिन
में
पठान
ने
तोड़े
रिकॉर्ड

बता
दें
कि,
25
जनवरी
2023
को
रिलीज
हुई
फिल्म
पठान
ने
5
दिन
में
500
करोड़
का
बॉक्स
ऑफिस
कलेक्शन
कर
हिंदी
सिनेमा
में
नया
रिकॉर्ड
बना
दिया
है।
फिल्म
क्रिटिक
तरण
आदर्श
के
अनुसार,
फिल्म
ने
5वें
दिन
62
करोड़
का
कलेक्शन
किया
है।
इन
आंकड़ों
से
साफ
होता
है
कि
इस
पर
बायकॉट
ट्रेंड
का
कोई
असर
नहीं
हुआ।

ये भी पढ़ें: 'पठान' विवाद पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले, 'हम हर धर्म के लिए बनाते हैं फिल्म'ये
भी
पढ़ें:
‘पठान’
विवाद
पर
शाहरुख
खान
ने
तोड़ी
चुप्पी,
बोले,
‘हम
हर
धर्म
के
लिए
बनाते
हैं
फिल्म’



Source link