अकासा एयर की एयर होस्टेस को देखकर यात्री रह गए हैरान, यूनिफॉर्म में बदलाव देखकर सभी ने की तारीफ


Akasa Air: एक महिला ने लिंक्डइन पर अकासा एयर के साथ अपने सकारात्मक अनुभव को याद किया, जहां उसने अपनी केबिन क्रू के लिए जैकेट और हाई हिल की जगह स्नीकर्स सहित आरामदायक वर्दी देने के लिए के लिए एयरलाइन की सराहना की।

India

oi-Sanjeev Kumar

loading

Google Oneindia News
loading
Akasa Air

दिवंगत
स्टॉक
मार्केट
निवेशक
राकेश
झुनझुनवाला
द्वारा
संचालित
अकासा
एयर
(Akasa
Air)
में
एयर
होस्टेस
का
अलग
रंग
देखने
को
मिला।
एक
महिला
ने
इस
दृश्य
की
तस्वीर
भी
साझा
की
है
जो
कि
इंटरनेट
पर
चर्चा
का
विषय
बनी
हुई
है।
बेंगलुरु
की
दीक्षा
मिश्रा
नाम
की
एक
लिंक्डइन
यूजर
ने
कस्टम
ट्राउजर,
जैकेट
और
आरामदायक
स्नीकर्स
पहने
एक
केबिन
क्रू
मेंबर
की
तस्वीर
पोस्ट
की
है
जिसकी
हर
जगह
तारीफ
हो
रही
है।

अपनी
पोस्ट
में,
दीक्षा
ने
उल्लेख
किया
कि
उसने
अकासा
एयर
(Akasa
Air)
की
उड़ान
भरी
और
एक
शानदार
बदलाव
देखकर
प्रभावित
हुईं।
केबिन
क्रू
मेंबर
की
एक
तस्वीर
शेयर
करते
हुए
उन्होंने
लिखा
कि
मैंने
हाल
ही
में
अकासा
एयर
से
उड़ान
भरी
थी
और
एक
मन
को
छू
लेने
वाले
बदलाव
को
देखकर
हैरान
थी
लेकिन
वास्तव
में
खुश
थी।
संलग्न
एक
तस्वीर
है
जो
दिखाती
है
कि
एयर
होस्टेस
अपनी
नई
वर्दी
में
कितनी
सहज
है।


अकासा
एयर
ने
अपने
फीमेल
क्रू
मेंबर
को
दे
दी
खुशी

दरअसल,
Akasa
Air
ने
फीमेल
क्रू
के
लिए
जो
किया
है
उसका
कब
से
इंतजार
था।
जिसमें
महिलाओं
के
आराम
का
बेहद
ख्याल
रखा
गया
है।
यूनिफॉर्म
में
पेंसिल
हील
की
जगह
आरामदायक
जूते
हैं.
वह
घुटने
तक
वाली
चुस्त
स्कर्ट…जिसे
पहनकर
चलने
में
एयरहोस्टेस
को
दिक्कत
होती
थी,
उसकी
जगह
लूज
पैंट
ने
ले
ली
है।


अकासा
एयर
ने
तस्वीर
पोस्ट
करने
वाली
लड़की
का
शुक्रिया
अदा
किया

पोस्ट
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए,
अकासा
एयर
ने
लिखा,
“बहुत
बहुत
धन्यवाद,
दीक्षा!
आराम
हमारे
मूल
मूल्यों
में
से
एक
है।
हमारा
मानना
​​है
कि
उत्कृष्ट
सेवा
प्रदान
करने
के
लिए
उच्च
स्तर
की
सुविधा
की
आवश्यकता
होती
है।
हम
जल्द
ही
बोर्ड
पर
आपका
स्वागत
करने
के
लिए
तत्पर
हैं।
इंटरनेट
ने
परिवर्तन
की
प्रशंसा
की,
एक
उपयोगकर्ता
ने
टिप्पणी
करते
हुए
लिखा
कि
अच्छे
नेतृत्व
का
एक
महान
उदाहरण।
एक
कंपनी
जो
अपने
कर्मचारियों
को
सहज
बनाती
है,
यह
सुनिश्चित
कर
सकती
है
कि
वे
अपने
ग्राहकों
को
सहज
बनाएं।

  • loading
    प्राइवेट जेट में यात्रा के समय क्या करते हैं अमीर लोग? फ्लाइट अटेंडेंट ने बताए चौंकाने वाले सीक्रेट
  • loading
    प्लेन में फेयरवेल स्पीच देते वक्त रो पड़ी एयर होस्टेस, देखें दिल छू जाने वाला VIDEO
  • loading
    VIDEO: एयर होस्टेस दुल्हन ने लंहगे में दी प्री-फ्लाइट सेफ्टी ब्रीफिंग, यूजर बोले-ऑसम
  • loading
    Watch Video: बुर्ज खलीफा के ऊपर खड़ी थी एयर होस्टेस, पीछे से गुजरा Airbus A380,अद्भुत नजारा
  • loading
    SpiceJet एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर पैसेंजर ब्रिज पर किया जबरदस्त डांस, देखें Viral video
  • loading
    एयर होस्टेस ने बताया प्राइवेट जेट के अंदर का काला सच, बोली- मशहूर फुटबॉलर बना चुका है शारीरिक संबंध
  • loading
    खाली फ्लाइट में ‘मानिके मगे हिते’ पर डांस कर इंटरनेट पर छाईं एयर होस्टेस आयत, जानिए उनके बारे में
  • loading
    मिस चंडीगढ़ रही युवती ने अपने पति के साथ मिलकर 15 लाख ठगे, कहा था- तुम्हें एयर होस्टेस बनवा देंगे
  • loading
    एयर होस्टेस का बड़ा खुलासा, सऊदी अरब प्रिंस बनाते हैं फिजिकल रिलेशन, रूसी अरबपति ने बनाए संबंध
  • loading
    लाइफ हो तो ऐसी! 18000 रुपए में 360 सीटों वाले विमान में अकेले बैठ मुंबई से दुबई गया शख्‍स, मिला VVIP ट्रीटमेंट
  • loading
    एयर एशिया की फ्लाइट में न्‍यूड हो गया यात्री, एयर होस्‍टेस से मांगने लगा ‘इटैलियन KISS’
  • loading
    भारत में इन रूट्स पर उड़ान भरेसी ‘बिकिनी’ एयरलाइन, किराया जानकर रह जाएंगे दंग

English summary

Woman Diksha Mishra Post a Photo of a cabin crew member of Akasa Air on LinkedIn



Source link