पैन कार्डधारकों के निकल आए आंसू, सरकार ने दिया हैरान करने वाला आदेश – Times Bull


नई दिल्लीः अगर आपका पैन कार्ड बना हुआ है तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। अब तो टेक्नोलॉजी का युग है, जिसमें पैन कार्ड की वाध्यता लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके बिना अब लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। अग आप किसी बैंक में अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं तो पैन का सही होना जरूरी है।

इसके बिना सभी वित्तीय काम बीच में लटक जाते हैं, जिसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। अब सरकार की ओर से पैन कार्डधारकों के लिए एक नया निमय बना दिया है, जिसे आपने फॉलो नहीं किया तो नुकसान उठाना पड़ेगा।

आयकर विभाग ने अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी कर दिया है, जिसके नहीं होने पर आपको जुर्माना भुगतना पड़ेगा। इसके लिए एक डेड लाइन भी जारी कर दी गई है, जिसके पहले ही पैन को आधार से लिंक कराना जरूरी होगा। अगर आप ऐसे जल्द नहीं कराते हैं तो फिर बड़े नुकसान के लिए तैयार रहना होगाी।

इसे भी पढ़ेंः 60 हजार में Maruti Alto 800 फटाफट खरीदें, देर कि तो फिर खर्च करने पड़ेंगे कई लाख रुपये

OnePlus 10R 5G हुआ सस्ता, मिल रहा 18,050 रूपये का डिस्काउंट, गर्ल्स Hurry Up

जल्द कराएं यह काम नहीं तो होने जा रहा बड़ा नुकसान

आयकर विभाग की ओर से पैन को आधार से लिंक कराने की काम जरूरी कर दिया है, जिसे इग्नोर करना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। अगर आपने 31 मार्च तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो फिर भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इसमें सबसे पहले तो आपका पैन कार्ड 1 अप्रैल से निष्क्रिय हो जाएगा। इतना ही नहीं आपको कम से कम 10 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि I-T विभाग द्वारा जारी सार्वजनिक तौर पर बताया गया है कि I-T अधिनियम के मुताबिक, उन सभी पैन-धारकों के लिए जरूरी कर दिया है। यह छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं। इसलिए मार्च से पहले अपने स्थायी खाता संख्या को आधार से जोड़ना जरूरी कर दिया है।

फटाफट यूं कराएं पैन को आधार कार्ड से लिंक

आपके पास पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो फिर इस काम को फटाफट कर लें, नहीं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आप उन्हें SMS या ऑनलाइन के माध्यम से लिंक कर सकते हैं। SMS के माध्यम से पैन को आधार से लिंक करने के लिए, अपने रजिस्ट्रशन फोन नंबर का उपयोग करके या तो 567678 या 56161 पर SMS भेज सकते हैं।

अब आपको इसके लिए विलंब फीस भी भरनी होगी, जिसके लिए एक हजार रुपये देने की जरूरत होगी। जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके पास अब पैन कार्ड नहीं तो समझो आपके सब काम अधूरे हैं। सरकार ने ठगी और भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसने के लिए पैन कार्ड की वरीयता को बढ़ावा दिया है। इससे आप गलत तरीके से अपना लेन-देन नहीं कर सकेंगे। इसलिए जरूरी है कि आप अपने पैन को तुरंत सही करा लें, नहीं तो नुकसान उठाने के लिए तैयार रहना होगा।

सरकार पैन कार्ड को लेकर पहले भी कई बार बड़े दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है, जिसे नजरअंदाज करना महंगा पड़ेगा। आईटी का मतलब धोखाधड़ी से पैसों के लेन-देन के रोकना है।

कार और बाइक से जुडी न्यूज़ यहाँ पढ़े 



Latest News

  • पैन कार्डधारकों के निकल आए आंसू, सरकार ने दिया हैरान करने वाला आदेश
  • 1 रुपये वाले सिक्के पर छपा गेंहू की बाली का फोटो तो 12 लाख रुपये में तुरंत करें सेल
  • सिर्फ 7 हजार की कीमत वाली यह बाइक देती है 96 Km का माइलेज, जाने पूरा ऑफर
  • 2 का पुराना सिक्का रखा जेब में आज ही 5 लाख रुपये में यहां करें बिक्री, जानें आसान तरीका
  • 90 दिन पुरानी Splendor Plus मात्र 24 हजार रुपये में खरीदकर आज ही लाएं घर
  • Shweta Tiwari लग रही थी बेहद हॉट और सेक्सी, तभी इस बंदे ने उनको पकड़ कर दी ये हरकत
  • Dance Video: रचना तिवारी ने बिंदास ठुमकों से ला दिया भूचाल, जवान लड़कों और बूढ़ों ने बताया दूसरी सपना
  • क्या आलू खाना है मना? तो लंच में बनाएं ये टेस्टी डिश, स्वाद है इसका लाजवाब
  • फाड़ू ऑफर, Royal Enfield Bullet 350 का सेकेंड मॉडल कुल 50,000 रुपये में तुरंत खरीदकर लाएं आंगन में
  • कुछ चटपटा खाने का है मन? तो आलू नहीं बल्कि इस चीज से बनाएं टेस्टी चाट, तीखा खाकर आ जायेगा मजा
  • Hyundai i10 CNG करेगी मारुति का पत्ता साफ, फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश
  • ब्रा खोलकर Neha Malik ने दिखाई सेक्सी अदाएं, हॉट तस्वीरें देंख बढ़ जाएगी धड़कन
  • बजट में मिलेगी सेफ बाइक, ABS वाली Bajaj Platina सिर्फ 11 हजार में, पढ़ें पूरी डिटेल
  • Kawasaki की नई बाइक करेगी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस, आज ही खरीद ले लॉन्ग ड्राइव का मजा
  • अगले महीने लड़कियों को मदहोश करने आ रहा Samsung का सस्ता स्मार्टफोन, कैमरा करेगा DSLR की छुट्टी!





Source link