‘पाकिस्तान के जल्द 4 टुकड़े होंगे और उनका भारत में विलय होगा’, स्वामी रामदेव ने किया दावा


Ramdev- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV/FILE
रामदेव

देहरादून: अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाले स्वामी रामदेव ने गुरुवार को दावा किया है कि जल्द ही पाकिस्तान के 4 टुकड़े होंगे और उनका भारत में विलय हो जाएगा। पतंजलि योगपीठ में 74वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के बाद रामदेव ने ये बात कही। उन्होंने कहा, ‘सिंध, बलूचिस्तान, पंजाब और पाक अधिकृत कश्मीर सब अलग राष्ट्र बनेंगे और पाकिस्तान एक अदना सा देश रह जाएगा।’

पड़ोसी मुल्क के कंगाली की राह पर बढ़ने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी टुकड़ों का भारत में विलय हो जाएगा और भारत महाशक्ति बनेगा। योग गुरु ने कहा कि पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर की हिंदुस्तान के साथ सांस्कृतिक एकरूपता है, इसलिए वे खुद ही भारत में विलय होने का प्रस्ताव देंगे। 

सनातन हिंदू धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही: रामदेव

उन्होंने दावा किया, ‘भारत महाशक्ति बनेगा। यह आने वाले समय की पुकार है और ऐसा होने वाला है।’ रामदेव ने देश की सनातन परंपरा से जुड़े महापुरुषों के अपमान पर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि भारत में एक धार्मिक आतंकवाद चल रहा है और सनातन हिंदू धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है।’

सनातन धर्म को शाश्वत सत्य बताते हुए योग गुरु ने कहा कि सनातन परंपरा के धर्म शास्त्रों और महापुरुषों पर लांछन लगाने वाले लोग भारत विरोधी हैं और अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के इशारों पर ऐसे काम कर रहे हैं जिससे भारत अपमानित हो। उन्होंने देशवासियों से ऐसे लोगों का पुरजोर विरोध करने की अपील की। 

ये भी पढ़ें- 

बिहार: गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्णिया में फहराया गया पाकिस्तान का झंडा, मचा हड़कंप

पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर गदगद हुए Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार, कहा- मैंने अपनी मां…

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link