Pakistan Economy Crisis: कंगाल हुआ पाकिस्तान! कर्मचारियों को सैलरी देने तक के नहीं बचे पैसे


नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) दिवालिया होने की कगार पर है। चीन के कर्ज तले दबे और अस्थिर कानून व्यवस्था की स्थिति से हिले हुए पाकिस्तान (Pakistan) में अधिकांश सरकारी विभाग नकदी संकट का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तान का हाल बेहाल है। चाइनीज कर्ज ने पाकिस्तान को ऐसा डुबोया है कि अब उसके पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं बचे हैं। पाकिस्तान में लोगों को सैलरी नहीं मिल पा रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि पाकिस्तान में ज्यादातर विभागों की वित्तीय स्थिति लगभग ठप है। हालात ऐसे हैं कि विभागों के पास पिछले एक साल में सेवानिवृत्त हुए कई अधिकारियों/कर्मचारियों की ग्रेच्युटी के रूप में लगभग 25 अरब रुपये की देनदारियों को चुकाने के लिए पैसा नहीं है। वहीं कर्मचारियों के मासिक वेतन और सेवानिवृत्त अधिकारियों की पेंशन तक का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसमें भी सबसे ज्यादा खराब हालत रेलवे विभाग की है। रेलवे के पास डीजल खरीदने तक के रुपये नहीं बचे हैं। इस वजह से ट्रेनों का संचालन भी ठीक से नहीं हो पा रहा है। कई विभाग ऐसे हैं जहां पर कर्मचारियों को हर महीने की पहली तारीख को वेतन व पेंशन मिलनी चाहिए, लेकिन उन्हें 15 से 20 दिन के अंतराल के बाद वेतन मिल रहा है। बीते दिनों पाकिस्तान के रेलवे विभाग के ट्रेन ड्राइवरों ने देश भर में विरोध और हड़ताल पर जाने का फैसला किया था, क्योंकि उन्हें पिछले महीने का वेतन भी नहीं मिला है।

navbharat times
Pakistan Economic Crisis: तो क्या पाकिस्तान में बंद हो जाएगा रेल ऑपरेशन! जानिए क्या है पूरा मामला

लोगों को नहीं मिल पा रही एलपीजी गैस

पाकिस्तान में लोगों को अब एलपीजी गैस नहीं मिलने की समस्या आ रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पाकिस्तान में आर्थिक संकट ऐसा गहरा गया है कि लोग बड़े-बड़े प्लास्टिक बैग में स्टॉक जमा करने लगे हैं। पाकिस्तान में कुकिंग गैस के स्टॉक में तेजी से गिरावट आई है। गैस की सप्लाई भी ठीक से नहीं हो पा रही है। प्‍लास्टिक के बैग्‍स में गैस भरने वाली घटना के वीडियो और फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

महंगाई तोड़ रही सारे रेकॉर्ड

पाकिस्तन में एक ओर जहां लोगों को सैलरी नहीं मिल पा रही है। वहीं दूसरी ओर महंगाई सारे रेकॉर्ड तोड़ रही है। हर चीज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस्लामाबाद में लाइव ब्रायलर चिकन की कीमत पहले जहां 370 रुपए प्रति किलोग्राम थी। वहीं अब ये बढ़कर 800 रुपये के स्तर पर पहुंचने वाले हैं। मीडिया रिपोर्टस बताती हैं कि पाकिस्‍तान में सरकार ने आटे, चीन और घी के दामों में 25 से 62 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है। ये कीमतें देश में तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं। लोगों का महंगाई से हाल बेहाल है।

navbharat timesArgentina Crisis: तस्वीरें बनाकर बेच रहे कलाकर… अर्जेंटीना में कागज से सस्ता क्यों हो गया नोट!

डिफॉल्ट हो सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तान आने वाले समय में डिफॉल्ट हो सकता है। पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के मुताबिक, अगर जल्‍द ही देश को अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की तरफ से लोन नहीं मिला तो फिर वह डिफॉल्‍ट या कंगाल हो सकता है। देश के आर्थिक विशेषज्ञों को अभी से इस बात की चिंता सताने लगी है कि अगर ऐसा हुआ तो फिर क्‍या होगा। साल 2023 पाकिस्‍तान के लिए महत्‍वपूर्ण है। वह कंगाल भी हो सकता है और नहीं भी और पहली वाली स्थिति देश के काफी बुरी होगी।



Source link