पाकिस्तान की करेंसी का बुरा हाल
पाकिस्तान की करेंसी का हाल काफी बुरा है। पाकिस्तानी करेंसी का बहुत ही बुरा हाल है. पाकिस्तानी रुपया (Pakistani Rupees) डॉलर के मुकाबले 230.93 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंच गया है। पिछले तीन महीनों में पाकिस्तानी रुपये के दाम में डॉलर के मुकाबले 12 रुपये से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल अक्टूबर में डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की कीमत 217.79 आंकी गई थी। पड़ोसी देशों से तुलना करें तो पाकिस्तान की करेंसी का हाल नेपाल और बांग्लादेश की करेंसी से भी खराब हो गया है। अभी मौजूदा वक्त में 1 डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की कीमत 217.79 है। वहीं एक डॉलर के मुकाबले श्रीलंका रुपया 363.11 पर है, नेपाली रुपया 130.34 पर, बांग्लादेशी टका 103.34 पर और भारतीय रुपया 81.62 पर है।
बंदरगाहों पर फंसे कंटेनर
पाकिस्तान के बंदरगाहों पर हजारों की तादाद में कंटेनर फंसे हुए हैं जिसमें कई बेहद जरूरी सामान लदे हुए हैं। पाकिस्तान इस समय विदेशी मुद्रा भंडार की भारी कमी से जूझ रहा है। इसको देखते हुए आयात पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। इससे अब पाकिस्तान में अब भारी तादाद में बेरोजगारी पैदा होने का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तान में डॉलर का रिजर्व 3 अरब डॉलर के आसपास पहुंच गया जो 1998 के बाद सबसे कम है। पाकिस्तान में डॉलर संकट की वजह से कई उद्योग जैसे स्टील, कपड़ा उद्योग और दवा उद्योग लगभग बंद हो गए हैं। इससे हजारों की तादाद में फैक्ट्रियों में ताला लग गया है। इससे देश में भारी संख्या में बेरोजगारी का संकट पैदा हो गया है।