रैंप वॉक के दौरान लड़खड़ाईं PAK एक्ट्रेस उर्वा, ट्रोल बोले- बीबी लहंगा थोड़ा उठा लो


ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तानी एक्ट्रेस उर्वा होकेन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उर्वा अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहने वाली उर्वा हाल ही में वह एक फैशन शो का हिस्सा बनी थीं। इस इवेंट में उन्होंने सिल्वर कलर का खूबसूरत लहंगा पहनकर रैंप वॉक किया था। हालांकि इस दौरान लोगों ने कुछ ऐसा नोटिस किया जिसके लिए उर्वा जो ट्रोल किया जा रहा है।

रैंप वॉक करने में लड़खड़ाईं उर्वा

दरअसल रैंप वॉक के दौरान उर्वा लड़खड़ाने लगीं। इस हेवी आउटफिट को पहनकर उनके लिए चलना मुश्किल हो रहा था। इतनी हेवी ड्रेस पहनकर ठीक से वॉक नहीं कर पाने के लिए पाकिस्तानी यूजर्स ही उर्वा को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने प्रैंटीन ब्राइडल कोर्चर वीक में फैशन डिजाइनर रीमा एहसान के लिए रैंप वॉक किया था।

ट्रोल बोले- बीबी लहंगा थोड़ा उठा लो

रैंप वॉक के दौरान साफ देखा जा सकता था कि उर्वा के लिए चलना मुश्किल हो रहा था लेकिन बावजूद इसके उन्होंने न सिर्फ इस वॉक को कंप्लीट किया, बल्कि पूरी तरह से ‘द शो मस्ट गो ऑन वाली’ पॉलिसी को ध्यान रखा। ट्रोलर्स की बात करें तो एक यूजर ने उर्वा की वीडियो पर कमेंट किया- बीबी लहंगा थोड़ा उठा लो, चलने में आसानी होगी।

comments 1668572236

लोगों ने फैशन डिजाइर्स को किया ट्रोल

इसी तरह एक यूजर ने लिखा, ‘ड्रेस अच्छी है, लेकिन कंफर्ट पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। लेकिन पाकिस्तान में डिजाइनर्स के लिए कंफर्ट सबसे आखिरी प्राथमिकता है।’ एक यूजर ने कमेंट किया- ड्रेस बहुत हेवी है, इसलिए चला नहीं जा रहा। लेकिन वह बहुत खूबसूरत लग रही है। एक शख्स ने लिखा- अगली बार मॉडल्स को हायर करना।



Source link