Oscars 2023: दीपिका पादुकोण ने फैन्स को दी गुड न्यूज, 95वें ऑस्कर से है कनेक्शन,फैन्स हुए एक्साइटिड


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स (95th Academy Awards) में वो बतौर प्रजेंटर नजर आएंगी। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैन्स काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि इस बार का ऑस्कर (Oscars 2023), वैसे ही आरआरआर(RRR) की वजह से देशवासियों के लिए काफी खास होने वाला है, उस पर से दीपिका की इस न्यूज ने इसे और भी एक्साइटिंग कर दिया है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर उनके अलावा बाकी प्रेजेंटर्स की भी जानकारी दी है।

क्या है दीपिका पादुकोण का पोस्ट

दीपिका पादुकोण का सिक्का अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चलने लगा है। कई बड़े इंटरनेशल ब्रांड्स की एंबेसडर होने के साथ ही साथ दीपिका ने कई ऐसे इवेंट्स में भी शिरकत की है, जहां उन्होंने इतिहास रचा है। ऐसे में अब दीपिका के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दीपिका पादुकोण, ऑस्कर 2023 में बतौर प्रेंजेंटर शामिल होंगी। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी है। इसके साथ ही उन्होंने बाकी प्रेजेंटर्स के नाम भी बताए हैं।

 

oscars 2023 pathaan actress deepika padukone to attend 95th academy awards as one of the presenters 1677804586

दीपिका के अलावा और कौन हैं प्रेजेंटर्स…

बता दें कि ऑस्कर्स 2023 में बतौर प्रेजेंटर शामिल होकर दीपिका ने देश का मान बढ़ाया है। दीपिका के अलावा जो सेलेब्स इस इवेंट में बतौर प्रेजेंटर शिरकत करेंगे उनके नाम ये हैं- रिज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज़, जेनिफर कॉनेली, एरियाना डीबोस, सैमुअल एल जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, ट्रॉय कोत्सुर, जोनाथन मेजर्स, मेलिसा मैक्कार्थी, जेनेल मोनाए, क्वेस्टलव, ज़ो सलदाना और डोनी येन ((Riz Ahmed, Emily Blunt, Glenn Close, Troy Kotsur, Dwayne Johnson, Jennifer Connelly, Samuel L. Jackson, Melissa McCarthy, Zoe Saldana Donnie Yen, Jonathan Majors and Questlove).

दीपिका पादुकोण के प्रोजेक्ट्स

दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म पठान को लेकर खबरों में हैं। फैन्स को दीपिका का स्टाइल खूब पसंद आया और एक्ट्रेस ने खूब वाहवाही लूटी।  बात दीपिका पादुकोण के अकमिंग फिल्मों की करें तो उनके खाते में प्रभास संग प्रोजेक्ट के, ऋतिक रोशन संग फाइटर और अमिताभ बच्चन संग द इंटर्न है। इसके अलावा वो सिंघम के नए पार्ट में भी नजर आएंगी। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका के पास महाभारत और एक हॉलीवुड फिल्म भी है। यही नहीं फिल्म जवान में भी दीपिका पादुकोण का कैमियो हो सकता है।

 



Source link