
नई दिल्ली: आधार कार्ड की जरूरत देखा जाए तो सभी नागरिकों को पड़ने जा रही है। किसी सरकार योजना में फायदा लेना है तो इसको लेकर बैंक और बड़े अमाउंट के ट्रांजेक्शन तक में आधार कार्ड की जरुरत पड़ जाती है। ऐसे में इसका सुरक्षित रहना भी अहम होता है। कारण यूआईडीएआई बार बार नियमों को लेकर बदलाव होना शुरु हो जाता है। अब आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था की तरफ से भी नया आदेन जारी किया गया है।
यूआईडीएआई के नए निर्देश की बात करें तो इसके लिए, अब किसी भी यूजर्स को आधार सर्टिफिकेशन के पहले ही देखा जाए तो ऑनलाइन या ऑफलाइन अनुमति लेने की बात करें तो जरुरी माना जा रहा है। अनुमति के आधार धारक की बात करें तो इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।, क्योंकि बिना आदेश के वेरिफाई नही किया जा सकता है। ये सहमति आप ऑनलाइन और ऑफलाइन वाले तरीकों के साथ ले सकते हैं।
UIDAI ने किस तरह का दिया है निर्देश
यूआईडीएआई ने रिक्वेस्ट करने जा रही संस्थाओं को लेकर देखा जाए तो निर्देश दे दिया है कि व्यक्ति आधार सर्टिफिकेशन ऑनलाइन करना होता है। उसको जरुरत को समझने की आवश्यकता है। यूआईडीएआई ने बताया है कि यूजर्स को पूरी बात बताकर वेरिफिकेशन की मंजूरी लेना भी अहम हो जाता है और जब वेरिफिकेशन किया जाए तो पूरे दस्तावेज होनाा भी अहम हो जाता है।
फ्रॉड की तुरंत देना होता है जानकारी
आधार कार्ड की संस्था की बात करें तो ट्वीट में बताया है कि अगर यूजर्स को किसी तरह की भी धोखाधड़ी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिल रही है तो इसकी जानकारी तुरंत होना अहम हो जाता है।
आधार कार्ड को पैन से लिंक करने का मिल रहा है मौका
बता दें कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से अपडेट कराने को लेकर देखा जाए तो आखिरी डेट 31 मार्च दी गई है। जिसे 1000 रुपये के पेनल्टी के साथ जमा कराना होता है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं करवा चुके हैं तो इसे तुरंत कराने के बाद फायदा ले सकते हैं।
आखिर विराट कोहली से इतना क्यों जलते हैं कपिलदेव, फिर दिया विवादित बयान
ICC Best T20 Team का हुआ एलान, इन तीन भारतीय को मिली जगह
वायरल हुआ बेवकूफी भरा ये वीडियो, दो लड़कियों ने Tesla eCar में भर दी पेट्रोल
Royal Enfield Bullet 350 मात्र 40,000 रुपये में तुरंत खरीदें, मौका गंवाया तो पड़ेगा पछताना