
नई दिल्ली: ओप्पो स्मार्टफोन बाजार में जाना-माना ब्रांड है और इसके शानदार स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं। अब जानकारी है कि कंपनी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में अपना फ्लिप स्मार्टफोन Oppo Find N2 Flip को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को लॉन्चिंग के पहले फरवरी के अंत में MWC 2023 में शोकेस किया जाएगा। इसी बीच टिपस्टर ने इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारी दी है।
इसे भी पढ़ें- Tata के करामात से घबराई मारुति, बिना रिफिल के ही चलते रहेगी नई Altroz CNG
बता दें कि टिप्सर ने इस आने वाले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है। इस तगड़े स्मार्टफोन में 16जीबी तक की रैम और डाइमेंसिटी 9000 दमदार प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। आइए ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप (Oppo Find N2 Flip) स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानते हैं।
Oppo Find N2 Flip में देखने को मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स
लीक जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 520×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.8 इंच का फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वहीं स्मार्टफोन के ऊपर दिया जाने वाला डिस्प्ले 3.26 इंच का हो सकता है, जो 720×382 पिक्सल रेजॉलूशन और 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। दोनों डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा।
7th Pay Commission: बूंदाबांदी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इस दिन खाते में आएंगे डीए एरियर के 2 लाख रुपये से ज्यादा
Haryanvi Dance Video: सपना फेल! सर्दी में सुनीता बेबी ने टाइट सूट-सलावर में किया ऐसा डांस कि बूढ़े करने लगे अश्लील इशारें
Maruti Swift सीएनजी पर पहली बार मिल रहा फाड़ू ऑफर, एक लाख रुपये से कम में लाएं चमचमाती गाड़ी
NPS: 30 साल की पत्नी तो फिर चमकी किस्मत, सरकार देगी 45,000 रुपये महीना पेंशन, फटाफट जानें शर्तें
प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 9000 प्लस दमदार प्रोसेसर मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS UI पर काम करेगा। रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन 16GB तक की रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा।
कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दिखने वाला है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
पावर बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300mAh की बैटरी मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल सिम, एनएफसी और वाई-फाई 6 जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
हालांकि अभी इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में नहीं बताया गया है। जाहिर है कि इसकी कीमत का पता इसके लॉन्च होने के बाद पता चलेगी।
इसे भी पढ़ें- सुबह सबसे पहले उठकर पानी पीने से हो रहा है आपको फायदा या नुकसान, जानकर हो जाएंगे हैरान
आने वाला है ओप्पो का तगड़ा स्मार्टफोन
ओप्पो का Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन आने वाला है। ओप्पो रेनो 3 प्रो स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इसमें 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 620 के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10.0 पर काम करता है।
रैम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है। पावर बैकअप की बात करें तो इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4025 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
ओप्पो जाना-माना ब्रांड है और बाजार में इसके एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद है। आज के समय ओप्पो के स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता है। ओप्पो ने अभी तक कई स्मार्टफोन लॉन्च किए, जिन्हें ग्राहकों ने काफी पसंद किया। आज भी जब ओप्पो कोई स्मार्टफोन लॉन्च करता है तो खरीदने वाले लोगों की होड़ मच जाती है। ओप्पो के स्मार्टफोन सबसे अच्छी खास बात यह है कि इनमें कैमरा क्वालिटी काफी बेहतरीन मिलती है और इसी के साथ बैटरी बैकअप भी कमाल मिलता है।