कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो दिमाग को झकझोर कर रख देती है. क्योंकि वह सामान्य ना होकर ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर होती हैं. जिसमें कुछ ऐसी चीजें छुपाई जाती है जिसे खोजने में जुटना दिमागी कसरत करा देने के बराबर होता है. क्योंकि इन तस्वीरों में छुपी चीज़ों को इस कदर सेट किया जाता है कि सामने होकर भी वो नजरों की पकड़ में नहीं आ पातीं और बार बार की कोशिश के बाद भी कन्फ्यूज़ कर देती हैं. ऐसी तस्वीरों को ही कहते हैं ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर जो किसी चुनौती से कम नहीं होती.
तस्वीर के जरिए ऐसी चुनौती दी गई है जो दिमाग की दही करने के लिए तैयार है. पिता के साथ काम में जुटे दो बच्चों वाली तस्वीर में आपको तीन जानवरों के अलावा कुछ और चीजों की तलाश करनी है जो तस्वीर में कुछ इस कदर सेट की गई है कि एक या दो बार की कोशिश में नजर नहीं आएगी अगर आप जीनियस हैं तो 15 सेकंड में यह चुनौती पार करनी होगी.
तस्वीर में छुपा है इतना कुछ जिसे खोजना आसान नहीं
चुनौती के तौर पर पेश की गई तस्वीर में दो बच्चे अपने पिता के साथ कुछ काम में जुटे हैं. जिनके इर्द गिर्द एक पप्पी आपको साफ साफ दिखाई दे रहा होगा साथ ही मौजूद है कुछ पेड़ पौधे और टेबल पर कुछ सामान. आसपास और भी बहुत कुछ बिखरा हुआ है और इन सबके बीच आपको तलाश करनी है तीन जानवरों की और उसके अलावा दो और चीजों की. तो चलिए आपकी मुश्किल को आसान करने के लिए उन सभी चीजों के नाम बता देते हैं जिसकी तलाश आपको इस तस्वीर में करनी है. तस्वीर में खोजना है बत्तख, चमगादड़ और एक तितली. उसके अलावा कुछ गाजरें और गुब्बारे भी खोजने होंगे जिसके लिए आपको अपनी पैनी नजरों का इस्तेमाल करना होगा.

तस्वीर भी छुपी चुनौती कर देती है कन्फ्यूज, सामने मौजूद होकर भी नजर नहीं आ रही कोई चीज़
15 सेकेंड में सिर्फ जीनियस ही कर पाएंगे चुनौती पार
तस्वीर में छुपी चीजों को खोजना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 99 फीसदी से ज्यादा लोग तो सरेंडर कर चुके हैं. लेकिन फिर भी जो जुटे हैं अगर वो कामयाब हो जाते हैं तो जीनियस कहलाएंगे वो. इसके लिए आपको तय समय सीमा के भीतर ही चुनौती पार करनी होगी. जो मात्र 15 सेकेंड ही है. अगर आप तीन जानवरों के अलावा गाजर और गुब्बारे की तलाश में कामयाब हो चुके हैं तो आपका टैलेंट काबिलेतारीफ है. लेकिन अगर अब भी आप जूझ रहे हैं तो ऊपर दी गई तस्वीर में समाधान मौजूद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 17:05 IST