9 करोड़ रुपये में सिर्फ एक किलो मिलती है ये चायपत्ती! जानते हैं कौन खरीदता है इसे? क्यों है ये इतनी कीमती


नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत सभी की चाय के साथ होती है। कई लोग ऐसे हैं जो सुबह चाय न पिएं तो उन्हें पूरे दिन आलस आता रहता है। आपने बाजार में कई रेट की चायपत्ती देखी होंगी। कई महंगी और कुछ सस्ती चायपत्ती भी देखी होंगी। लेकिन क्या आपने ऐसी चायपत्ती देखी है, जिसके एक किलो पैकेट की कीमत 9 करोड़ रुपये है। आप सोच रहे होंगे आखिर ये कौन सी चायपत्ती है जो इतनी महंगी है। इस चाय की जो कीमत है उसमें आराम से लग्जरी कार खरीदी जा सकती है। लग्जरी फ्लैट खरीद सकते हैं। ये चायपत्ती किसी खास वजह से ही इतनी महंगी है। आईए आपको बताते हैं इस दुनिया की सबसे महंगी चायपत्ती के बारे में।

ये है दुनिया की सबसे महंगी चायपत्ती
दुनिया की सबसे महंगी चायपत्ती चीन (China) में मिलती है। इसका नाम डा-होंग पाओ टी (Da-Hong Pao Tea) है। ये चायपत्ती चीन (China) के फुजियान के वूईसन इलाके में ही मिलती है। इसके अलावा कहीं और ये चायपत्ती नहीं मिलेगी। अगर इसकी कीमत की बात करें तो ये 9 करोड़ रुपये में आपको सिर्फ एक किलोग्राम ही मिलेगी।

navbharat times

World’s Longest Tunnel: चीन बना रहा दुनिया की सबसे लंबी सुरंग! इस वजह से डर रही पूरी दुनिया, पूरी डिटेल
इस वजह से करोड़ों में है इसकी कीमत
इस चायपत्ती के इतना महंगा होने की वजह है इसका आसानी से न मिलना। चीन में इसके अभी सिर्फ 6 पेड़ ही बचे हैं। इनसे भी सालभर में बहुत ही कम मात्रा में ये चायपत्ती मिल पाती है। डा-होंग पाओ टी (Da-Hong Pao Tea) की पत्तियां काफी कम मात्रा में पैदा होती हैं। ऐसे में इसकी ओरिजनल पत्तियां काफी महंगी आती है। कई जगहों पर इस पत्ती के 10 ग्राम के लिए लोग 10 से 20 लाख रुपये तक चुकाते हैं। सिर्फ एक ही ख़ास पेड़ से इसकी पत्तियां चुनी जाती है। आम चायपत्ती की तरह इसकी खेती नहीं की जाती है। चीन इसकी पत्तियों का सौदा कर अच्छा मुनाफ़ा कमाता है।

navbharat timesChina Brahmaputra Dam: दुनिया का सबसे बड़ा बांध बना रहा चीन, हो सकते हैं ये नुकसान! कई देश जता चुके हैं चिंता
गंभीर बीमारियों के ठीक होने का दावा
चीन (China) में मिलने वाली इस चाय को हेल्थ के लिहाज से काफी फायदेमंद बताया जाता है। कहा जाता है कि इस चाय को पीने से कई गंभीर बीमारियां दूर हो जाती हैं।



Source link