विपक्ष के सांसदों ने मांग की है कि गौतम अडानी मामले में सेबी चीफ और आरबीआई के शीर्ष अधिकारियों को स्टैंडिंग कमेटी के सामने पेश होने के लिए बुलाना चाहिए।
India
oi-Ankur Singh


विपक्ष
के
नेताओं
ने
बुधवार
को
मांग
की
है
कि
स्टैंडिंग
कमेटी
फॉर
फाइनेंस
को
सेबी
चीफ
को
समन
करना
चाहिए।
विपक्ष
ने
मांग
की
है
कि
हिंडनबर्ग
रिपोर्ट
मामले
में
जो
बातें
सामने
आई
हैं
उसको
लेकर
सेबी
चीफ
और
रिजर्व
बैंक
के
शीर्ष
अधिकारियों
को
तलब
करना
चाहिए।
बता
दें
कि
हिंडनबर्ग
रिपोर्ट
में
उद्योगपति
गौतम
अडानी
पर
कई
तरह
के
फर्जीवाड़े
के
आरोप
लगाए
गए
थे,
जिसपर
विपक्ष
लगातार
सरकार
को
घेरने
की
कोशि
कर
रहा
है।
हालांकि
अडानी
की
ओर
से
हिंडनबर्ग
की
रिपोर्ट
को
सिरे
से
खारिज
कर
दिया
गया
है।
जिन
सांसदों
और
पूर्व
मंत्रियों
ने
सेबी
चीफ
और
आरबीआई
के
शीर्ष
अधिकारियों
को
समन
भेजने
की
मांग
की
है
उसमे
लोकसभा
सांसद
और
कांग्रेस
नेता
मनीष
तिवारी,
उनकी
पार्टी
के
दूसरे
सहयोगी
गौरव
गोगोई,
प्रमोद
तिवारी,
पिनाकी
मिश्रा,
बीजेडी
के
सांसद
अमर
पटनायक,
टीएमसी
के
सांसद
सौगत
राय
शामिल
हैं।
इसके
अलावा
कमेटी
के
चेयरमैन
जयंत
सिन्हा,
पूर्व
कानून
मंत्री
रविशंकर
प्रसाद,
सुशील
मोदी,
एसएस
आहलुवालिया
ने
इस
मांग
का
विरोध
किया
है।
सूत्रों
ने
इस
बात
की
पुष्टि
की
है
कि
सत्ताधारी
दल
के
सांसदों
का
कहना
है
कि
चूंकि
यह
मामला
कोर्ट
में
है
लिहाजा
इसपर
पैनल
में
चर्चा
नहीं
होनी
चाहिए।
इसे
भी
पढ़ें-
National
Commission
for
Men:
‘आदमियों
को
शादी
के
बाद
घरेलू
हिंसा
से
बचाने
के
लिए
बने
बने
राष्ट्रीय
पुरुष
आयोग’
विपक्ष
के
सांसदों
ने
मांग
की
है
कि
सेबी
और
आरबीआई
के
अधिकारियों
को
समन
करना
जरूरी
है
क्योंकि
यह
देश
के
हित
से
जुड़ा
मामला
है,
लिहाजा
इस
बात
को
सुनिश्चित
करना
जरूरी
है
कि
ये
संस्थाएं
जरूरी
कदम
इस
दिशा
में
उठा
रहे
हैं
या
नहीं।
विपक्ष
के
सांसदों
का
तर्क
है
कि
पैनल
किसी
भी
जिम्मेदार
अधिकारी
को
तलब
कर
सकता
है,
उन्हें
फाइनेंस
कमेटी
तलब
कर
सकती
है।
पैनल
के
चेयरमैन
ने
सभी
सांसदों
से
अपनी
मांग
लिखित
में
देने
को
कहा
है।
गौर
करने
वाली
बात
है
कि
हिंडनबर्ग
रिपोर्ट
सामने
आने
के
बाद
राहुल
गांधी
ने
पीएम
मोदी
पर
गौतम
अडानी
को
लेकर
काफी
तीखे
हमले
किए
थे।
उन्होंने
आरोप
लगाया
था
कि
गौतम
अडानी
के
लिए
नियमों
में
बदलाव
किया
गया
था।
-
Mandal Politics: क्या विपक्ष ओबीसी को भाजपा से तोड़ पाएगा?
-
Congress Session: कांग्रेस की डोर से विपक्ष को बांधने की कवायद
-
अडानी ग्रुप को लेकर विपक्ष का बड़ा आरोप, क्या FPO के लिए केंद्रीय मंत्री ने किया फोन?
-
इंदौर के बाद सागर में भी जिलाध्यक्ष का विरोध, सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पुतला जलाया
-
Bhilai Nigam में भाजपा पार्षदों का नेतृत्व करेंगे भोजराज सिन्हा, चुनावी साल में निगमों में हो रही तैनाती
-
Remote voting machine:क्यों विपक्षी पार्टियां RVM का विरोध कर रही हैं ? जानिए
-
अखिलेश और वरुण गांधी को दी नसीहत, ‘BJP से अकेले लड़ना किसी के बस का नहीं’ – OP Rajbhar
-
2024 में राहुल या केजरीवाल को अकेले पीएम मोदी के खिलाफ उतारा तो…..ओवैसी ने विपक्ष से कह दी बड़ी बात
-
Madhya Pradesh Assembly: विपक्ष ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव, आरोपों का मुकाबला करने सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति
-
बीजेपी सांसद ने पेश किया नागरिक संहिता विधयेक, विपक्ष ने जताया विरोध
-
‘मैं डरा नहीं हूं, इसका जवाब देंगे, यह एक साजिश है’, ED के समन पर बोले हेमंत सोरेन
-
बिहार के जननायक की प्रतिमा लगाने पर सागर में विवाद, समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर का खुला विरोध
English summary
Opposition MP’s demand to summon Sebi Chief and RBI officials over Hindenburg report.