खतरा देखते ही डरकर गुब्बारा बन जाता है ऑक्टोपस! Video देख रह जाएंगे हैरान


Wildlife Video: अगर अंतरिक्ष की दुनिया रहस्यों से भरी हुई है तो समंदर की गहराइयों में भी ऐसे तमाम राज़ छिपे हैं, जो समय-समय पर आम लोगों समेत वैज्ञानिकों को भी हैरान कर देते हैं. हम यूं तो पानी के अंदर रहने वाले तमाम जीवों को जानते हैं, लेकिन कई बार ऐसे जीव दिख जाते हैं, जिन्हें हम जानते नहीं या फिर उनका ऐसा रूप दिख जाता है, जो पहले कभी देखा नहीं गया होता है. ऐसा ही एक वीडियो ऑक्टोपस का इस वक्त वायरल हो रहा है.

इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑक्टोपस को गुब्बारे की तरह फूलते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं क्योंकि पहले उन्होंने ऑक्टोपस का ऐसा रूप नहीं देखा था. वैसे तो ये क्लिप काफी पुरानी (Octopus Viral Video) है, लेकिन एक बार फिर वायरल (Viral Video On Social Media) होने के बाद लोगों को सरप्राइज़ कर रही है.

गुब्बारे में बदल गया ऑक्टोपस
वायरल हो रहे वीडियो में समुद्र की तलहटी के अंदर 1600 मीटर नीचे एक ऑक्टोपस दिखाई दे रहा है, जो देखते ही देखते एक डिफेंसिव बैलून में तब्दील हो गया. वो किसी जाल की तरह अपने हाथों को फैलाता है और पैराशूट की तरह फूलना शुरू करता है. धीरे-धीरे उसके 8 पैर और शरीर एक बड़े गुब्बारे की तरह फूल जाते हैं. जिसने भी ये वीडियो देखा, वो हैरान रह गया क्योंकि ये नज़ारा काफी दुर्लभ है. आप भी एक बार ज़रूर इस वीडियो को देखिए.

लोगों ने दिए दिलचस्प कमेंट
यूं तो ये वीडियो साल 2019 में पहली बार शेयर किया गया था, लेकिन एक बार फिर इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया गया है. इसे अब तक 4000 अपवोट्स मिल चुके हैं और 150 कमेंट मिले हैं. एक यूज़र ने इस पर कमेंट किया है – अब वो उनकी बातों पर यकीन करने लगे हैं, जो समुद्र में राक्षस देखने की बातें कहते हैं. वहीं कुछ यूज़र्स का कहना था कि उन्होंने पहले कभी ऑक्टोपस का ये रूप नहीं देखा था.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news



Source link