वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा ये बदले की राजनीति नहीं।
India
oi-Bhavna Pandey


कांग्रेस
पार्टी
समेत
अन्य
विपक्षी
पार्टियां
लगातार
सीबीआई
और
प्रवर्तन
निदेशालय
यानी
ईडी
द्वारा
की
जा
रही
कार्रवाई
को
लेकर
सवाल
उठाने
के
साथ
उन
पर
आरोप
लगा
रहे
है
कि
देश
की
जांच
एजेंसियां
केंद्र
सरकार
के
इशारे
पर
काम
कर
रही
हैं।
वहीं
कांग्रेस
के
इस
आरोप
का
जवाब
केंद्रीय
वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
दिया
है।
सोमवार
को
देश
की
वित्त
मंत्री
ने
कहा
जांच
एजेंसियों
द्वारा
की
गई
छापेमारी
में
कोई
प्रतिशोध
की
राजनीति
नहीं
है,
ये
एजेंसी
आरोपी
व्यक्तियों
के
खिलाफ
पर्याप्त
सबूत
जुटाते
हैं
उसके
बार
ही
कार्रवाई
करते
हैं।
वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
छत्तीसगढ़
में
कांग्रेस
नेताओं
के
खिलाफ
प्रवर्तन
निदेशालय
की
छापेमारी
पर
एक
सवाल
का
जवाब
देते
हुए
ये
बात
कही।
जांच
एजेंसियां
सबूत
मिलने
पर
ही
कार्रवाई
करती
हैं
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
के
नेतृत्व
वाली
सरकार
पर
प्रतिशोध
की
राजनीति
करने
का
आरोप
लगाने
वाली
कांग्रेस
को
वित्त
मंत्री
ने
आड़े
हाथों
लिया।
उन्होंने
कहा
“जांच
एजेंसियां
कुछ
समय
के
लिए
अपना
बड़ा
होमवर्क
करती
हैं
और
केवल
तभी
जब
उनके
पास
आवश्यक
सबूत
होते
उनके
हाथ
में
तभी
वो
कार्रवाई
करती
हैं।
खासकर
अगर
यह
इनकम
टैक्स
और
प्रवर्तन
निदेशालय
जैसी
एजेंसियां
काफी
संख्या
में
प्रश्नावली
भेजने
के
बाद,
जिसके
लिए
उन्हें
पूर्ण,
आंशिक
या
कोई
जवाब
नहीं
मिलता
है,
तभी
वे
कार्रवाई
करने
जाते
हैं।
यह
सब
रातों-रात
नहीं
किया
जा
सकता
है।
कांग्रेस
पार्टी
को
भ्रष्टाचार
पर
बिल्कुल
नहीं
बोलना
चाहिए
वित्त
मंत्री
ने
कहा
“यह
अजीब
है
कि
जिस
पार्टी
के
पूर्व
अध्यक्ष
भ्रष्टाचार
और
धन
के
कुप्रबंधन
के
मामलों
पर
जमानत
पर
बाहर
हैं।
वो
देश
की
अदालतों
के
माध्यम
से
और
वे
बदले
की
राजनीति
की
बात
करते
हैं।
प्रत्येक
एजेंसी
ठोस
सबूत
के
साथ
सामने
आ
रही
है।
इसलिए
हम
पर
बदले
की
भावना
का
आरोप
लगाने
के
बजाय
,
कांग्रेस
को
लोगों
और
अपने
महाधिवेशन
को
यह
बताना
चाहिए
कि
पार्टी
के
फंड
के
दुरुपयोग
के
मामले
में
उनके
प्रमुखों
को
अदालत
द्वारा
जमानत
क्यों
दी
गई
है।
उन्होंने
राया
दी
कि
कांग्रेस
पार्टी
को
भ्रष्टाचार
पर
बिल्कुल
नहीं
बोलना
चाहिए।
कांग्रेस
सदन
में
आरोप
लगाती
है
और
जवाब
सुने
बिना
बाहर
चली
जाती
है
संसद
में
क्रोनी
कैपिटलिज्म
का
मुद्दा
कांग्रेस
द्वारा
उठाए
जाने
और
पीएम
द्वारा
तथ्यों
के
साथ
जवाब
नहीं
देने
के
सवाल
के
कांग्रेस
के
आरोपा
पर
वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
कहा
कांग्रेस
कभी
भी
पीएम
को
सुनने
के
लिए
सदन
में
नहीं
रही।
इसलिए
उसने
सुना
नहीं।
जबकि
पीएम
ने
कांग्रेस
द्वारा
उठाए
गए
सवालों
का
विस्तृत
जवाब
दिया
है,
लेकिन
वे
आरोप
लगाते
हैं
और
फिर
भी
सदन
में
आरोप
लगाते
है
और
बाहर
चले
जाते
हैं
क्योंकि
वे
तथ्यों
का
सामना
नहीं
कर
सकते
हैं।
कोंग्रेस
पार्टी
ने
हमेशा
परिवार,
वंश
के
कल्याण
की
परवाह
की
सीतारमण
ने
कहा
कि
कांग्रेस
ने
राजनीतिक
विचार
के
लिए
भारत
के
विकास
को
रोक
दिया।
कांग्रेस
ने
कभी
भी
भारत
की
प्रगति
की
परवाह
नहीं
की,
बल्कि
केवल
पार्टी,
परिवार
और
वंश
के
कल्याण
की
परवाह
की।।
पेट्रोल
और
डीजल
में
जीएसटी
शामिल
करने
पर
वित्त
मंत्री
ने
बोली
ये
बात
पेट्रोल
और
डीजल
को
जीएसटी
में
शामिल
किए
जाने
पर
वित्त
मंत्री
ने
कहा
कि
अगर
कांग्रेस
या
कोई
अन्य
पार्टी
चाहती
है
कि
यह
आए,
तो
उन्हें
इसे
जीएसटी
परिषद
में
लाना
चाहिए
और
परिषद
को
फैसला
लेने
देना
चाहिए।
उन्होंने
कहा
कांग्रेस
को
इसे
परिषद
में
शुरू
करने
दें।
केंद्र
सरकार
ने
यह
कहकर
अपनी
मंशा
साफ
कर
दी
है
कि
हम
इसे
जीएसटी
में
एक
आइटम
के
तौर
पर
रखेंगे।
हमें
परिषद
में
दर
बताओ।
कांग्रेस
प्रवक्ता
ने
जांच
एंजेसी
की
छापेमारी
को
लेकर
लगाया
है
ये
आरोप
बता
दें
कांग्रेस
प्रवक्ता
स्वर्णिम
चतुर्वेदी
ने
कहा
कि
छापेमारी
का
समय
को
संदिग्ध
बताते
हुए
सवाल
किया
कि
“ऐसा
क्यों
है
कि
जब
भी
कोई
पार्टी
या
संगठनात्मक
कार्यक्रम
होता
है,
तो
ये
छापे
मारे
जाते
हैं?
और
विपक्षी
नेताओं
के
खिलाफ
95
प्रतिशत
छापे
क्यों
पड़ते
हैं?
बीजेपी
का
मकसद
कांग्रेस
नेताओं
को
निशाना
बनाना
और
बाद
की
सरकारों
द्वारा
किए
जा
रहे
कामों
को
बाधित
करना
या
उन्हें
गिराने
की
कोशिश
करना
है।
राहुल
गांधी
और
प्रियंका
गांधी
ने
गुलमर्ग
में
स्नोमोबाइल
पर
की
जमकर
मस्ती,
भाई-बहन
का
देखें
प्यारा
VIDEO
Recommended
Video

IAS
Rohini
Sindhuri
की
निजी
फोटो
IPS
D
Roopa
ने
फेसबुक
में
डाली,
CM
ने
लगाई
क्लास
|
वनइंडिया
हिंदी
-
Chhattisgarh: भाई की शादी में गया था जवान,नक्सलियों ने की हत्या,बीजापुर के भैरमगढ़ की घटना
-
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस-नक्सल मुठभेड़, 2 जवान शहीद, CM भूपेश ने कहा, व्यर्थ नहीं जाएगी शहादत
-
ED के छापे पर सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट, भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से BJP है हताश,हम लड़ेंगे और जीतेंगे
-
Chhattisgarh: राष्ट्रीय अधिवेशन से पूर्व कांग्रेस नेताओं के घर ED का छापा, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम बघेल
-
बीच सड़क लड़की पर गंडासे से हमला, बाल पकड़कर घसीटा, छत्तीसगढ़ पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर किया गिरफ्तार
-
‘हमारा एक ही चेहरा, हमने कभी BJP के साथ समझौता नहीं किया’, कांग्रेस ने नीतीश कुमार के बयान का किया स्वागत
-
CM भूपेश बघेल की मध्यान्ह भोजन योजना को मिली मंजूरी, जानें क्या है योजना
-
पाली महोत्सव का आगाज, राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को दे रही बढ़ावा
-
आज बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सरहरगढ़ महोत्सव में होंगे शामिल
-
छत्तीसगढ़: हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर संतो ने शुरू की पदयात्रा, कांग्रेस ने बताया भाजपा की हताशा
-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्ताव को भारत सरकार ने दी मंजूरी, मध्यान्ह भोजन में शामिल होगा मिलेट्स
-
दुर्ग: BJP के चक्काजाम से हुई असुविधा, नागरिकों की शिकायत पर थाने में FIR दर्ज
English summary
Finance Minister said on ED raid in Chhattisgarh – this is not the politics of revenge, action is taken only after getting evidence