गौरव कुमार झा
गोड्डा. झारखंड के गोड्डा जिला में एक बहन और भाई के द्वारा कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. घटना पथरगामा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक पिछले तीन साल से गुप्त रोग से ग्रसित हैं. इसके लिये उसका लगातार इलाज चल रहा है, मगर मेडिकल ट्रीटमेंट और जड़ी-बूटी लेने के बावजूद वो ठीक नहीं हो रहा है. इस कारण अवसाद में उसने कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की.
युवक को कीटनाशक खाते हुए उसकी बहन देख ली तो उसने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माना और उसने कीटनाशक को मुंह में ले लिया. इससे तनाव में आकर उसकी बहन ने भी कीटनाशक खा ली. इसके कुछ देर बाद दोनों भाई-बहन की तबीयत बिगड़ने लगी. परिवारवालों को जब इनके द्वारा कीटनाशक के सेवन की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में भाई-बहन को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों की देखरेख में दोनों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.
घटना के वक्त घर पर अकेले थे भाई-बहन
इनकी मां ने बताया कि उनका बेटा तीन साल से गुप्त रोग से परेशान है. काफी इलाज के बाद भी उसमें सुधार नहीं हो रहा था. इसलिए बीमारी से तंग आकर बेटे ने जान देने की कोशिश की. जब मेरी बेटी ने उसको रोकने की कोशिश की तो वो नहीं माना. इसके बाद बेटी भी घबराहट में वही दवा (कीटनाशक) खा ली.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर पर भाई-बहन दोनों अकेले थे. उनकी मां बाहर गई हुई थी. जब वो लौटी तो उन्होंने देखा कि दोनों की तबीयत बिगड़ रही है. इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल दोनों का हालत ठीक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Godda news, Jharkhand news, OMG News, Suicide attempt
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 18:31 IST