पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले के कृत्यानंद नगर प्रखंड क्षेत्र के गंगेलीगांव में इन दिनों अजीबोगरीब घटना देखने को मिल रही है. यहां दिन के उजाले में एक घर की बड़ी बहू अचानक बीमार हो जाती है. उसके शरीर में उस वक्त कुछ अजीब सा महसूस होने लगता है, और फिर इसके कुछ देर के बाद उसके घर में आग लग जाती है. ग्रामीण आनन-फानन में वहां पहुंचते हैं और आग को बुझा देते हैं. बाद में धीरे-धीरे महिला को होश आने लगता है. आग लगने का कारण किसी को भी समझ में नहीं आता है.
यह अजीबोगरीब खेल पिछले तीन-चार दिनों से चल रहा है. इससे गांव के लोग भयभीत हैं. डर के साए में जी रहा यह परिवार अब पूजा-पाठ कराने में जुट गया है. अनुष्ठान करने के लिए पांच पंडितों को बाहर से बुलाया गया है. गांववालों को भी लगता है कि यह कोई तंत्र मंत्र का खेल चल रहा है.
आग लगने से पहले बेहोश हो जाती है घर की बड़ी बहू
मिली जानकारी के मुताबिक गंगेली पंचायत के वार्ड-1 में बीते तीन दिनों से अचानक रघुनंदन यादव और अरुण यादव घर में आग लग जाती है. वो बताते हैं कि सुबह के 11 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक कभी भी अचानक घर में आग लग जाती है. यह आग घर के अलग-अलग हिस्सों एवं लकड़ी के जलावन में लगती है. गृह स्वामी रघुनंदन यादव और अरुण यादव ने बताया कि उनके घर में शनिवार से ही दिन में घर के अलग-अलग जगहों पर आग लग जाती है. इसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है.
स्थानीय लोग दौड़कर आते हैं और आग को बुझाते हैं. रघुनंदन यादव ने बताया कि जब ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाया जाता है, तो उसके बाद उसके घर की बड़ी बहू अचानक बेहोश हो जाती है जिसे पानी का छींटा मारकर होश में लाया जाता है.
अज्ञात भय से डरे हुए हैं ग्रामीण
अरुण यादव और रघुनंदन यादव सहित ग्रामीणों ने कहा कि यह सब किसी के तंत्र- मंत्र का खेल है. इस घटना के बाद से हमलोग अज्ञात भय से डरे हुए हैं. वहीं, पीड़िता आरती देवी ने बताया कि आग लगने से पूर्व उनको कुछ अजीब सा महसूस होने लगता है. अचानक तबीयत खराब होने लगती है. जब ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाई जाती है तो वो अचानक बेहोश हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं होता था. इससे बचाव के लिए उनके घर अनुष्ठान पूजा करवाई जा रही है. इसके लिए बाहर से पांच पंडितों को बुलाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 14:23 IST