ओ तेरी! Maruti Wagonr मात्र 60 हजार में खरीदने का गंवाया तो मौका तो पड़ेगा पछताना, जल्द करें – Times Bull


नई दिल्लीः महंगाई के आम लोग काफी त्रस्त दिखाई दे रहे हैं, जिससे हर किसी की जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है। अगर आपकी जेब का भी बजट बिगड़ा हुआ चल रहा है और आप गाड़ी की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह खबर ध्यान से पढ़ने की जरूरत है। इन दिनों शादियों के सीजन के चलते चौपहिया गाड़ियों की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। अगर आप भी चौपहिया वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है।

इन दिनों मारुति सुजुकी की वैगनआर गाड़ी पर एक ऐसा ऑफर दिया जा रहा है, जिसे जानकर हर किसी का कलेजा काफी खुश है। आप कभी कल्पना भई नहीं कर सकते हैं कि इस गाड़ी को कुल इतने रुपये में घर लाया जा सकता है। कंपनी ने जब से सस्ता ऑफर शुरू किया है, बिक्री में कई गुना का इजाफा देखने को मिल रहा है।

जनवरी के महीने में ही गाड़ी ने बिक्री के मामले में नाम कमा दिया। आप भी अगर किसी को गिफ्ट करने या फिर खुद मालिक बनने का सपना देख रहे हैं तो फिर जल्द इसकी खरीदारी कर घर ला सकते हैं, जिस मौके को आपने गंवाया तो फिर नहीं मिलेगा। आप इस गाड़ी को कुल 60 हजार रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः अभी नहीं तो कभी नहीं! मात्र 20 हजार यहां से घर लाए हीरो एचएफ डीलक्स, देखें यूज्ड बाइक ऑफर

करोड़ों लोगो पंसदीदा Honda shine 125cc मात्र 20 हजार में बनाए अपनी, फटाफट देखें कहां और कैसे मिल रहा धांसू ऑफर

जानिए बाइक की शोरूम में कितनी कीमत

मारुति सुजुकी की वैगनआर गाड़ी की कीमत भी वैसे ज्यादा नहीं है। आ शोरूम से इस गाड़ी को 5.53 लाख रुपये से शुरू होकर 7.41 लाख रुपये तक में आराम से खरीद सकते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में इसका बेस मॉडल LXI करीब 6.02 लाख रुपये ऑन रोड मिलने वाला है। अगर आप इसे खरीदते हैं तो फिर फाइनेंस प्लान का पालन करना होगा, जिसे जानना जरूरी है।

इतने हजार रुपये में घर लाएं वैगनआर गाड़ी

मारुति सुजुकी की वैगनआर गाड़ी को आप बहुत कम रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। आपको ऑन-रोड 6.02 लाख रुपये का मिलने वाला है। हम मानकर चल रहे हैं कि आप करीब 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट देकर कार घर लाना चाहते हैं।

इसके लिए आपको बैंकों की ब्याज दर अलग देनी होंगी। इतना ही नहीं लोन अवधि भी 1 साल से 7 साल के बीच चुन सकते हैं। इस हिसाब से आपको 5 साल यानि 60 महीने तक गाड़ी पर 11,524 रुपये की किस्त चुकानी होगी। आप 5 साल में कुल लोन प्राइस (5,42,399 रुपये) के लिए करीब 1.49 लाख रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे। एक्स्ट्रा राशि लोन के रूप में मानी जाएगी।

गाड़ी के फीचर्स ने चुराया सबका दिल

वहीं, आपको मारुति सुजुकी की वैगनआर गाड़ी को खरीदने से पहले खूबियों के बारे में जानना जरूरी होगा। इसमें एक 1-लीटर यूनिट (67PS और 89Nm) और एक 1.2-लीटर यूनिट (90PS और 113Nm) है. यह 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, और 14-इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट भी दिया जा रहा है।

वहीं, बीते महीने यह टॉप 10 कारों की सूची में पहले नबर पर आ रही है। जनवरी 2023 में इसकी 20,466 यूनिट्स बिकी हैं। यह कार फैमिली के हिसाब से सबसे बेस्ट मानी जाती हैं।

कार और बाइक से जुडी न्यूज़ यहाँ पढ़े 



Latest News

  • घंटे भर में 7 सीटर Maruti Ertiga होगी आपकी, 3 लाख में नहीं मिलेगा ऐसा शानदार ऑफर
  • Haryanvi Dance Video: रचना तिवारी का नहीं तोड़, हॉट अदाओं से जमकर किया डांस, फैंस बोले ये सपना से कम नहीं
  • Dance Video: सपना चौधरी ने फाड़ू डांस से कुरुक्षेत्र में मचाया धमाल, फैंस की भीड़ हुई बेकाबू, देखें वीडियो
  • देश में सबसे ज्यादा डिमांड वाली Honda Shine सिर्फ 20 हजार में, नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर
  • Hero की काली चिड़िया Hf Deluxe मात्र 5,000 रुपये में खरीदकर लाएं घर, शोरूम में लगी भीड़
  • खुशियों का महीना आया, Hyundai खोली अपने इस कार बुकिंग, फीचर्स जान मन में फूटेंगे लड्डू
  • ओ तेरी! Maruti Wagonr मात्र 60 हजार में खरीदने का गंवाया तो मौका तो पड़ेगा पछताना, जल्द करें
  • BSNL के फाड़ू ऑफर ने जीत लिया दिल, अब 100 रुपये में 365 दिन तक हो जाएं बिल्कुल फ्री
  • सड़कों की शहंशाह Honda City को 3 लाख से भी कम में खरीदें, जानें पूरी डील
  • Honda Shine का जलवा जारी, मात्र 16 हजार 900 रुपये में तुरंत खरीदकर बनें मालिक
  • अभी नहीं तो कभी नहीं! मात्र 20 हजार यहां से घर लाए हीरो एचएफ डीलक्स, देखें यूज्ड बाइक ऑफर
  • करोड़ों लोगो पंसदीदा Honda shine 125cc मात्र 20 हजार में बनाए अपनी, फटाफट देखें कहां और कैसे मिल रहा धांसू ऑफर
  • बजट नहीं शोरुम जानें की करें चिंता! सिर्फ 10 हजार ऐसे घर लाए TVS Raider, जानिए धांसू फीचर्स वाली Bike पर ऑफर
  • नई जैसी चमचमाती Baleno के लिए न रोड टैक्स और न बीमा का पैसा देना! यहां से सिर्फ 2.5 लाख रूपए में अपनी बनाए
  • राखी सावंत ने बिगबॉस विनर MC स्टेन के लिए कहीं चौंकाने वाली बात, देखें वीडियो





Source link