अब Twitter पर भी चलेगा टेस्ला के मालिक Elon Musk का जादू, खरीद ली है 9.2 फीसद हिस्सेदारी


नई दिल्ली: टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) में 9.2 फीसद निष्क्रिय हिस्सेदारी (Passive Stake) खरीदी है। सोमवार को एक रेगूलेटरी फाइलिंग से यह जानकारी सामने आई है। इस खबर से ट्विटर के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर का शेयर 16 फीसद की उछाल के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। इससे पहले मार्च में एलन मस्क ने कहा था कि वे नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में विचार कर रहे हैं। रेगूलेटरी फाइलिंग के अनुसार एलन मस्क ने ट्विटर में यह हिस्सेदारी 10 फरवरी, 2022 को ही ले ली थी। टेस्ला ने शनिवार को पहली तिमाही की कार बिक्री के आकंड़े जारी किये हैं। टेस्ला ने पहली तिमाही में रेकॉर्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिलीवरी की थी।
navbharat times
Elon Musk ला रहे Twitter से भी धांसू सोशल मीडिया App! कर देगा फेसबुक और इंस्टाग्राम की छुट्टी

ट्विटर का विकल्प लाना चाहते थे मस्क

हाल ही में एलन मस्क ने कहा था कि वे एक सोशल मीडिया एप पर काम कर रहे हैं। मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि वे ट्विटर का एक विकल्प लाना चाहते हैं, क्योंकि यह फ्री स्पीच के सिद्धांतों का पालन करने में विफल है। मस्क ने कहा, ‘ट्विटर वास्तविक सार्वजनिक टाउन स्क्वायर के तौर पर काम करता है और फ्री स्पीच के सिद्धांतों का पालन करने में पूरी तरह से विफल है।’ इससे पहले टेस्ला और स्पेसएक्स ने भी ट्वीट कर कहा था कि लोकतंत्र के लिए फ्री स्पीच जरूरी है।

सोशल मीडिया पर मिली थी ट्विटर को खरीदने की सलाह

मस्क द्वारा यह इरादा जाहिर करने के बाद कई लोग नहीं चाहते कि मस्क एक नया सोशल प्लेटफॉर्म विकसित करें। वे चाहते थे कि मस्क ट्विटर को ही खरीद लें। टेस्ला के सीईओ के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए कई यूजर्स ने कहा है कि उन्हें माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खरीदने पर विचार करना चाहिए। एक यूजर ने कहा था, ‘काश एलन मस्क पहले से ही ट्विटर खरीद लेते।’

टेस्ला के उत्पादन पर पड़ा असर
टेस्ला का उत्पादन पिछली तिमाही की तुलना में कम रहा। सप्लाई चेन बाधित रहने और एक चीनी प्लांट में कामकाज रुकने के चलते उत्पादन कम रहा है। सीईओ एलन मस्क ने कहा, ‘चीन की जीरो कोविड पॉलिसी और सप्लाई चेन बाधित रहने के चलते यह एक असाधारण रूप से कठिन तिमाही थी।’ पिछली तिमाही में टेस्ला ने 3,10,048 वाहनों की डिलीवरी की थी। यह पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ा अधिक है और एक साल पहले की तुलना में 68 फीसद अधिक है।

गर्मी बढ़ी तो ‘देशी फ्रिज’ में खोजने लगे पनाह, मटकों की मांग में आया उछाल



Source link