अब मंहगे पेट्रोल का झोल खत्म! आ गई 135 km रेंज वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक, देखें डीटेल्स – Times Bull


नई दिल्ली:EcoDryft Electric Bike: हाल के वर्षों में देखा गया है कि इन लोगों का इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर झुकाव तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसके पीछे की वजह कई है जिसमें सबसे पहली है गाड़ियों की कीमतें बढ़ना और दूसरी है पेट्रोल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी से इजाफा होना। ऐसे में लोग एक बार मोटी रकम लगाकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीद खरीद लेते हैं। मार्केट में एक से बढ़कर एक  इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद है जो दमदार बैटरी पैक के बदौलत एक लॉन्ग रेंज देते हैं।

आज हम आप के लिए यहां पर ऐसी जानकारी को लाए हैं, जिस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद कर आप की महीनें में हजारों रुपए की सेविंग होने वाली है। यहां पर बात हो रही हाल ही में लॉन्च हुए एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जो 20 रुपये में 135 किमी चलेगी जी हां आफ यहां पर सही पढ़ रहे हैं।

आप को बता दें कि लुक और डिजाइन के मामले में EcoDryft एक बेसिक कम्यूटर बाइक की तरह है, जिसमें एक हेडलैम्प, पांच-स्पोक एलॉय व्हील, एक सिंगल-पीस सीट देखने को मिल जाएगी। इलेक्ट्रिक बाइक चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड के ऑप्शन हैं।

EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक कीमत

कंपनी ने EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। वही ग्राहकों के लिए अच्छी बात ये हैं कि इसे खरीदने वाले ग्राहक कंपनी के शोरूप पर जाकर टेस्ट राइड कर सकते हैं।

EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक कीमत बैटरी पैक और रेंज

नई इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 kWh की बैटरी दी गई है, इस बाइक में 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है, जिसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा तक की है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार चार्ज करने पर 135 किमी तक चलाया जा सकता है। बता दें कि इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने का खर्च करीब 20 से 30 रुपये आएगा।

EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स

कंपनी ने EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक में हर फीचर्स को दिया हैं, जो एक इलेक्ट्रिक बाइक में जरुरी होता है,जिससे ग्राहकों को इस में कई प्रकार की जानकारी डिस्प्ले में मिलती है।  इसमें कंट्रोलर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।



Source link