यहां देखिए पीएम मोदी के ट्विट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट करके बताया है कि पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क देश में तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, गुजरात और एमपी में स्थापित किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कपड़ा उद्योग के लिए MITRA स्कीम को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत अगले पांच सालों में कुल 4,445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन पार्क्स को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाना है। यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ का एक बेहतरीन उदाहरण होगा।
लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
PM MITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। कपड़ा मंत्रालय रुपये के कुल परिव्यय के साथ 7 मेगा एकीकृत कपड़ा क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्रा) पार्क स्थापित करेगा। इन पार्क्स को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। इस मेगा परियोजना से कपड़ा उद्योग में बूम आएगा। इसमें कपड़ों की डिजाइनिंग से लेकर उनकी मार्केटिंग और एक्सपोर्ट सभी एक ही जगह होगा। बता दें कि अभी भारत दुनिया में कपड़ों का छठा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है।