
नई दिल्ली: आधार कार्ड देश के हर नागरिकों को ध्यान में रखने के बाद जारी करना होता है। आधार कार्ड (Aadhaar Card) का उपयोग आप सिर्फ पहचान पत्र के तौर पर नहीं करना होता है।, बल्कि इसकी मदद से पैसे भी निकालने के बाद फायदा मिल सकता है। वहीं अब आप सिर्फ आधार नंबर की मदद लेने के साथ देखा जाए तो अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर को लेकर सुविधा मिल रही है। आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए आपको ध्यान देने की जरुरत होती है।
आधार नंबर की मदद लेने के बाद अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है तो सिस्टम नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से डेवलप किया गया है। यह सिस्टम आधार नंबर, आइरिस स्कैन और फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन करके एटीएम द्वारा फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने को लेकर अनुमति का फायदा दे रहा है। इस सिस्टम की बात करें तो सुरक्षित विकल्प समझा जाता है। क्योंकि इसमें आपको बैंक डिटेल देने की आवश्यकता नहीं मानी जाती है।
आधार कार्ड बैंक से लिंक करना होता है अहम
अगर आप इस सर्विस का फायदा लेने की योजना बना रहे हैं तो आवश्यक है कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट लिंक होना जरुरी माना जा रहा है। अगर आपका अकाउंट बैंक से लिंक नहीं करवाया है तो आपको सिस्टम से पैसा निकलवाने की सुविधा नहीं मिलती है। इस सिस्टम के तहत लेनदेन करने को लेकर देखा जाए तो किसी ओटीपी और पिन की आवश्यकता नहीं मानी जा रही है। एक आधार कार्ड को कई बैंक अकाउंट से लिंक कर फायदा ले सकते हैं।
AePS सिस्टम पर किन सुविधाओं को मिलता है फायदा
AePS सिस्टम की मदद से भी आपको बैलेंस निकालने के बाद फायद लिया जा सकता है। साथ ही बैलेंस की जांच, पैसा जमा करना और आधार से आधार को फंड ट्रांसफर करना भी शामिल किया जा चुका है। इसके अलावा, मिनी बैंक स्टेटमेंट और ईकेवाईसी बेस्ट फिंगर डिटेक्शन आदि सुविधा को लेकर फायदा मिल सकता है।
AePS सिस्टम को लेकर कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
अपने एरिया के बैंकिंग करेंसपोंडेट पर जाना होता है।
अब ओपीएस मशीन में 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होता है।
इसके बाद किसी एक सर्विस का चयन कर सकते हैं जैसे निकासी, राशि जमा, केवाईसी और बैलेंस इंक्वायरी आदि।
अब बैंक का नाम दर्ज करें और जितनी राशि निकाल रहे हैं उसको दर्ज कर सकते हैं।
इसके बाद बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन को वेरिफाई किया जा सकता है, जिसके बाद पैसा निकालकर फायदा मिल जाता है।
आखिर विराट कोहली से इतना क्यों जलते हैं कपिलदेव, फिर दिया विवादित बयान
ICC Best T20 Team का हुआ एलान, इन तीन भारतीय को मिली जगह
वायरल हुआ बेवकूफी भरा ये वीडियो, दो लड़कियों ने Tesla eCar में भर दी पेट्रोल
Royal Enfield Bullet 350 मात्र 40,000 रुपये में तुरंत खरीदें, मौका गंवाया तो पड़ेगा पछताना