अब टैक्सी में भी लग्जरी का मजा, Maruti लाई नई CNG सेडान, माइलेज उड़ा देगी होश – Times Bull


Maruti Suzuki Tour S: देश के बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों की लंबी रेंज मौजूद है। यहाँ पर आपको आकर्षक डिज़ाइन और ज्यादा माइलेज वाली कई कारें देखने को मिल जाएंगी। अब कंपनी ने मार्केट में अपनी नई टैक्सी कार मारुति सुजुकी टूर एस (Maruti Suzuki Tour S) को उतार दिया है।

इसका लुक कंपनी की पॉपुलर सेडान डिजायर से काफी मिलता है। इस टैक्सी कार को कंपनी ने पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसमें कंपनी ने कई अपडेटेड फीचर्स भी इनस्टॉल किए हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको इस कार से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-Tata दे रही ग्राहकों को तौफ़ा, बाजार में ला रही अपनी सबसे दमदार SUV

Maruti Suzuki Tour S के न्यू लुक की डिटेल्स

कंपनी की इस टैक्सी कार मारुति सुजुकी टूर एस (Maruti Suzuki Tour S) के डिज़ाइन को बहुत आकर्षक रखा गया है। अब इसका लुक देखने मे मारुति डिजायर की तरह हो गया है। इस कार के फ्रंट में कंपनी नए डिजाइन के ग्रिल उपलब्ध कराती है। वहीं इसमें आपको एलईडी टेल लैंप के साथ ही टेल गेट पर मारुति टूर एस की बैजिंग भी मिल जाती है। पहले के मुकाबले इसके लुक को बहुत बदल दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Maruti Alto नहीं है पसंद तो उसी कीमत में खरीदें Honda City जैसी लक्जरियस सेडान

Maruti Suzuki Tour S के स्पेसिफिकेशन्स

इस टैक्सी कार में आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। पेट्रोल मोड में यह इंजन 88.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं सीएनजी मोड पर इस इंजन की क्षमता 76.4 बीएचपी की पावर और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की हो जाती है।

इसके इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके माइलेज की बात करें तो पेट्रोल पर इसमें आपको 23.15 किलोमीटर प्रति लीटर तो सीएनजी पर 32.12 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज मिल जाता है। इसके माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Maruti Suzuki Tour S के फीचर्स हैं एडवांस और कीमत है कम

इस कार में कंपनी ने टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉकिंग, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट, मैनुअल एयर कंडीशनर, ISOFIX सीट एंकर , ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इस कार को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लांच किया है। जिसमें इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये और सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.36 लाख रुपये कंपनी ने तय की है।

कार और बाइक से जुडी न्यूज़ यहाँ पढ़े 



Latest News

  • Nirahua की इन हरकतों से तंग हुईं Amrapali, बाथरूम में करने लगे ये काम, बोलीं- ‘फगुआ में फाटता जवानी’
  • क्यों खर्च करें 13 लाख की मोटी रकम? जब इस डील के जरिए 3 लाख में मिल रही नई जैसी Ertiga एमपीवी  
  • इस उम्र के बाद महिलाएं अपने पति के साथ करने लगती हैं ये काम, पुरुष करने लगते हैं तौबा – तौबा
  • Sunita Baby का सेक्सी वीडियो देखकर मचल जायेंगे आप, हॉट अदाओं से हो जाओगे घायल
  • सोने के कीमत में हुई गिरावट, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट
  • बाइक खरीदने का सपना हुआ पूरा, अब 21 हजार में खरीद सकेंगे Hero Splendor Plus
  • महालूट ऑफर! Vivo T1 Pro 5G 30,990 रुपये के बजाय मात्र 4 हजार रुपये में पहुंचेगा घर, दनादन हो रही ब्रिकी
  • PMKSN: 14 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म, 2,000 रुपये की 13वीं किस्त इस दिन आएगी खाते में
  • सरसों तेल के दाम हुए धड़ाम, फटाफट चेक करें जानकारी
  • अब टैक्सी में भी लग्जरी का मजा, Maruti लाई नई CNG सेडान, माइलेज उड़ा देगी होश
  • VIDEO: इंडियन लुक में Sapna Choudhary ने ढाया कहर, खूबसूरत अदाएं देंख दे बैठोगे दिल
  • नाभि पर रात में सोने से पहले लगाएं सिर्फ एक ये चीज, मिलेंगे कई सारे फायदे, देखें जादू
  • ऑफ सीजन में बहुत ही सस्ते में खरीदें ये cooler, इसकी रेंज देख ख़ुशी से झूम उठेंगे!
  • Nirahua की ऑनस्क्रीन पत्नी Sanchita Banerjee की पहली सैलरी सुन पकड़ लेंगे माथा, मिले थे इतने रुपये
  • सेक्सी बिकनी पहन कर Nia Sharma गिरी धड़ाम, Video में देखें उनका हॉट फिगर





Source link