
नई दिल्ली: Nokia Arson Smartphone: नोकिआ (Nokia) मोबाइल बाजार में जाना-माना नाम है और ये आज से नहीं बल्कि सालों से हैं। एक समय जब नोकिआ मार्केट में इकलौता ऐसा ब्रांड था, जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था। लोग आंख मुड़कर नोकिआ का फोन खरीद लेते थे। पर फिर धीरे-धीरे नोकिआ मार्केट से गायब होने लगा। अब नोकिआ ने फिर काम शुरू किया और बदलाव करते हुए जबरदस्त स्मार्टफोन बाजार में उतारने शुरू किए और धमाकेदार वापसी की। नोकिआ ने अभी तक कई शानदार स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं।
इसे भी पढ़ें- दमदार डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Tecno Spark Go 2023, कीमत है बेहद कम
Nokia Arson Smartphone Launch
नोकिआ ने शानदार स्मार्टफोन बाजार में उतारने जा रहा है। इस स्मार्टफोन के दिसंबर 2023 में लॉन्च होने की संभावना है।इसका नाम Nokia Arson Smartphone है। इस स्मार्टफोन में धांसू फीचर्स दिए गए हैं। इसी के साथ इसमें 108MP का तगड़ा कैमरा और पावर बैकअप के लिए 8200 mAh की तगड़ी बैटरी दी है।
Nokia Arson Smartphone Features and Specification
आखिर विराट कोहली से इतना क्यों जलते हैं कपिलदेव, फिर दिया विवादित बयान
ICC Best T20 Team का हुआ एलान, इन तीन भारतीय को मिली जगह
वायरल हुआ बेवकूफी भरा ये वीडियो, दो लड़कियों ने Tesla eCar में भर दी पेट्रोल
Royal Enfield Bullet 350 मात्र 40,000 रुपये में तुरंत खरीदें, मौका गंवाया तो पड़ेगा पछताना
HMD ग्लोबल ने जानकारी दी है कि जल्द ही बाजार में हाई क्वालिटी के नोकिआ स्मार्टफोन लाने वाला है। कंपनी Nokia Arson 2023 के नाम से बड़ी मेमोरी और तेज कैमरे वाला एक शानदार स्मार्टफोन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कंपनी ने Nokia Arson Specs स्मार्टफोन में 2K रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.9 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें 21: 9 का आस्पेक्ट रेश्यो है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है। वहीं यह स्मार्टफोन GB/12GB रैम और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
Nokia Arson Smartphone Camera
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 108MP प्राइमरी लेंस + 64MP अल्ट्रा-वाइड शूटर + 8MP डेप्थ सेंसर + 5MP स्नैपर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए एक 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
Nokia Arson Smartphone Battery
कंपनी ने Nokia Arson 2023 में पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8200mAh की बड़ी बैटरी दी है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए 5जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस और कई अन्य चीजें दी हैं।
Nokia Arson Smartphone कीमत और लॉन्च डेट
नोकिआ ने इस स्मार्टफोन को $299 यानी करीब 23,852 रुपये की अनुमानित कीमत के साथ आएगी। इसी के साथ यह स्मार्टफोन दिसंबर तक लॉन्च हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- IND vs NZ:T20 में भारत न्यूजीलैंड एक दूसरे पर कितने भारी, जानिए पूरा रिकॉर्ड
वैसे नोकिया (Nokia) की बात करें तो नोकिआ फोन इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है। वैसे आज नोकिया का दबदबा मानों खत्म सा हो गया है। लेकिन एक समय जब नोकिया को उसके मजबूत फोन के लिए जानी जाती थी। जब भी किसी फोन की बात आती तो नोकिया के बारे में ही बात करते थे। वहीं आज शाओमी, रेडमी, 1प्लस, एप्पल जैसी कंपनियों की एंट्री होने से नोकिया का नाम धुधंला सा हो गया है। इसी को देखते हुए नोकिया फिर से अपने फ़ोन के साथ एंट्री ले रहा है।
वैसे Nokia की बात करें तो कंपनी शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। नोकिआ (Nokia) मौजूदा समय में ऐसे-ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च कर रह हैं, जो आपके बजट में आते हैं और फीचर्स भी कमाल के मिल रहे हैं। यही नहीं लोग नोकिआ के स्मार्टफोन को काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे नोकिआ (Nokia) ने अपने स्मार्टफोन के द्वारा आज फिर बाजार में अपना दबदबा कायम कर लिया है। लोग नोकिआ के स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार करते हैं।