लालू के भारत आने से पहले नीतीश को आया अमित शाह का ‘कॉल’, जानें क्या हुई बात


nitish kumar amit shah- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
नीतीश कुमार, अमित शाह

नई दिल्ली: बिहार में सियासी समीकरण बदलने के बाद से ही बीजेपी और जेडीयू के नेता एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। एक तरफ जहां आगामी चुनावों की तैयारी तेज हो चुकी है तो वहीं, गृह मंत्री अमित शाह बिहार का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं। इस बीच अमित शाह ने बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की है। बता दें कि गठबंधन में अलग होने के बाद ये पहली बार हुआ है जब शाह और नीतीश की बातचीत हुई है।

अमित शाह ने खुद किया था नीतीश को फोन


शनिवार को अमित शाह ने खुद नीतीश कुमार को फोन किया था। जब इसकी जानकारी सामने आई तो तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे कि कहीं बिहार में फिर से सियासी उलटफेर तो नहीं होने वाला है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। अमित शाह से फोन पर हुई बातचीत के बारे में नीतीश कुमार ने कहा, ”दूसरे गवर्नर आ रहे हैं, पुरानी परंपरा है कि केंद्र सरकार राज्य से बात करती है। परसों ही हमको सूचना दी थी गृहमंत्री जी (अमित शाह) ने। उन्होंने ही बताया था। हमने कहा कि ठीक है कीजिए। फिर ये (फागू चौहान) जा रहे थे तो इनसे (फागू चौहान) बात हुई थी कि जा रहे हैं। हम कहे ठीक ही है, आज तक हमने कभी नहीं कहा है जो भी आए हैं ठीक ही है।”

यह भी पढ़ें-

बता दें कि केंद्र ने देश के कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है। इसके अलावा कई प्रदेशों के राज्यपाल बदले गए हैं। इसी कड़ी में बिहार के राज्यपाल को भी बदला गया है। 11 फरवरी को पटना सीएम आवास में केंद्रीय गृह मंत्री के आवास से फोन आया था। इसमें बताया गया कि गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करना चाहते हैं। उसके बाद नीतीश कुमार को फोन दिया गया। फिर दोनों के बीच बातचीत हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस बात की जानकारी पत्रकारों को दी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link