सुबह के 3 बजे Madhu Sharma को अपनी गोद में लेटाकर Nirahua ने बुझाई तन की प्यास, यूट्यूब पर मचा बवाल – Times Bull


अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Nirahua- Madhu sharma Bhojpuri Romantic Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और अभिनेत्री मधु शर्मा (Madhu Sharma) का एक बेहद ही रोमांटिक गाना ‘प्यास तन के बुझा जा’ (Pyaas Tan Ki Bujhaja) यूट्यूब पर एक बार फिर से खूब ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में मधु शर्मा और निरहुआ रोमांस की सभी हदें पार करते हुए दिख रहे हैं। तेज बारिश के बीच निरहुआ एक्ट्रेस मधु शर्मा जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री इंटरनेट पर आग लगा रही है।




यह कहना गलत नहीं होगा कि जब भी ये जोड़ी एक साथ पर्दे पर नजर आती है, तो बवाल मच जाता है। गाने में निरहुआ और मधु शर्मा एक दूसरे के काफी क्लोज नजर आ रही हैं। गाने में मधु शर्मा येलो कलर की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत और हॉट नजर आ रही हैं।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप


अपनी हसीन अदाओं से निरहुआ को अपनी तरफ आकर्षित करती हुईं नजर आ रही हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं दोनों बारिश में डांस करते हुए बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रहे हैं। रात के अंधेरे में मधु शर्मा और निरहुआ एक दूजे को खूब प्यार करते हुए दिख रहे हैं।





निरहुआ का ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ (Ek Duuje Ke Liye) के लिए है। इस गाने को निरहुआ और मधु शर्मा पर फिल्माया गया है, जो एक बार फिर से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाये हुए है। इनके रोमांस वीडियो को देखने को बाद हम यकीन से कह सकते हैं कि आपको भी अपने पार्टनर संग प्यार करने का मूड हो जायेगा। गाने में निरहुआ एक्ट्रेस मधु शर्मा संग बारिश में भीगते हुए नजर आ रहे हैं।



एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड अंदाज से निरहुआ को अपनी हुस्न का दीवाना बनाया हुआ है। निरहुआ के इस गाने को खबर लिखें जाने तक 1,588,442 व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने के बोल प्यारेलाल यादव कवि ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने दिया।




Source link