Mahindra XUV300 के सामने पानी भरेगी Nexon, खतरनाक लुक से करेगी विस्फोट – Times Bull


Mahindra XUV300: भारतीय बाजार में आपको हर रेंज में एसयूवी की एक लंबी रेंज मिल जाएगी। ऐसे में आज इस रिपोर्ट में हम आपको महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) के बारे में बताएंगे। आपको बता दें कि यह कंपनी की एक बजट सेगमेंट में मौजूद बहुत ही पॉपुलर एसयूवी है।

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 2019 में लांच किया था। इसकी अबतक लगभग 1.80 लाख यूनिट्स की बिक्री कंपनी ने की है। आपकी योजना भी अगर इस एसयूवी को खरीदने की है तो यह रिपोर्ट आपके लिए बहुत काम का है। क्योंकि इसमें हम आपको इस एसयूवी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स देंगे।

यह भी पढ़ें:-Tata की बादशाहत को लगा झटका, Hyundai Creta का नया मॉडल हुआ लॉन्च

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 2019 में लांच किया था और उस समय लॉन्चिंग के साथ ही पहले महीने में ही इसकी 13,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो गई थी। अभी इसकी 6 से 7 महीने की वेटिंग पीरियड चल रही है। इसमें कंपनी ने दमदार इंजन लगाया है जो ज्यादा माइलेज देने में भी सक्षम है। इसमें आपको कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें:-Mahindra तो गई, Toyota जल्द लॉन्च करेगी नई Corolla Cross SUV

Mahindra XUV300 का इंजन और पावरट्रेन

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को दो टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध कराया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में आपको 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है। जिसकी क्षमता 108 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करने की है। वहीं इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी आपको मिल जाता है। जो 115 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

कंपनी अपनी इस एसयूवी में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही इस एसयूवी के टर्बोस्पोर्ट मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 130 बीएचपी की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

वहीं इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 17 से लेकर 20 किमी प्रति लीटर तक कि माइलेज मिल जाती है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी की देश के मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रूपये रखी है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.07 लाख रुपये तक जाती है।



Source link