नई Hyundai Verna करेगी Honda City को फेल, लुक से फीचर्स तक सभी शानदार – Times Bull


Hyundai Verna 2023: हुंडई अपनी आने वाली नई सेडान Hyundai Verna को लेकर काफी खुश है। कई टीजर को लॉन्च करने के बाद आखिर अब इसके लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया गया है। यह कार 21 मार्च को भारतीय बाजार में लांच होगी। इसका डिजाइन और फीचर लोगों को अभी से ही एक्साइड कर रहा है।

कंपनी ने कहा है कि मंगलवार 21 मार्च को इस नई सेडान को लांच किया जाएगा। फिलहाल इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसका सीधा मुकाबला Honda City, Volkswagen Virtus, Skoda Slavia और Maruti Ciaz से होगा। नई Hyundai Verna पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ी और पावरफुल होने वाली है। इसमें कई जबरदस्त फीचर मिलने वाले हैं। कंपनी इसमें पहली बार ADAS देने वाली है।

यह भी पढ़ें:-Hero HF Deluxe या Honda Shine 100? इतनी धांसू बाइक्स में कौन है बेस्ट

Hyundai Verna का नया पॉवरफुल इंजन

नई Hyundai Verna में 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एक टर्बो चार्ज इंजन भी दिया जाएगा। इसमें 7 स्पीड ऑटोमेटिक और 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स का विकल्प दिया जाने वाला है। इसका नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 115 पीएस का पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वही टर्बो 4G इंजन 163 पीएस का पावर 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें:-नंबर 1 स्कूटर Honda Activa को ₹18000 में खरीदें, बिक्री में बाइक्स को भी कर रही फेल

नई Hyundai Verna में एलइडी हैडलाइट्स के साथ बोनट पर लंबी डीआरएल दी जाएगी। इसके पीछे में भी आपको लंबा टेल लाइट देखने को मिलेगा। इसका लुक बहुत ही एग्रेसिव और सुंदर है। इसमें लेवल 2 का ADAS मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप एसिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग,

ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, हाई बीम एसिस्ट, क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। नई वरना में 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और सेगमेंट में पहली फीचर भी देखने को मिलेगी। नई वरना के इंटीरियर्स को बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है।



Source link