ऐप पर पढ़ें
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते लंबे वक्त से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। अंजना पांडे (आलिया सिद्दीकी) संग उनका विवाद हर कुछ दिनों में एक नया मोड़ ले लेता है और मामला फिर गरमा जाता है। ऐसे में अब इस केस में एक बड़ा टर्न आया है।नवाजुद्दीन ने अपने भाई शम्सुद्दीन और वाइफ/एक्स वाइफ आलिया के खिलाफ मानहानि का केस किया है। नवाज ने कुछ शर्तों के साथ 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की भी मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को वापस लिया जाए और उनसे लिखित तौर पर माफी भी मांगी जाए। इसके साथ ही अभिनेता ने शम्सुद्दीन और आलिया से 100 करोड़ रुपए के हर्जाने की डिमांड भी की है। इस केस की सुनवाई 30 मार्च को होगी। वहीं याचिका में नवाज ने उनके भाई और पत्नी आलिया के बयानों, सोशल मीडिया कंटेंट पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका में नवाज ने क्या आरोप लगा हैं, देखें…
1. भाई ने की पैसों की हेराफेरी: नवाज ने याचिका में कहा है कि साल 2008 में उन्होंने अपने भाई को अपना मैनेजर रखा था, क्योंकि उनसे कहा गया था कि भाई बेरोजगार है। ऐसे में शम्सुद्दीन, नवाज के इनकम टैक्स रिटर्न, ऑडिटिंग, जीएसटी फाइलिंग जैसे काम देखने लगे। वहीं शम्सुद्दीन के पास नवाज के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम, साइन की हुई चेकबुक, बैंक पासवर्ड, ईमेल एड्रेस का भी एक्सेस था, जिसका उन्होंने गलत इस्तेमाल शुरू किया और पैसों की हेर फेर की।
2. खुद के नाम पर खरीदीं प्रॉपर्टी: नवाजुद्दीन ने याचिका में भाई पर आरोप लगता हुए कहा है कि शम्सुद्दीन उनसे कहते थे कि वो उनके नाम पर प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं, जबकि उन्होंने खुद के नाम पर ऐसा किया। न प्रॉपर्टीज में यारी रोड का एक फ्लैट, एक सेमी कॉर्मशियल प्रॉपर्टी, बुढ़ाना के शाहपुर में एक फार्म हाउस और दुबई की एक प्रॉपर्टी शामिल है। नवाज का कहना है कि काम में व्यस्त होने के कारण उन्हें इन सब चीजों की छानबीन करने का वक्त ही नहीं मिला।
3. आलिया को भड़काया: नवाज ने आगे ये भी बताया कि धीरे धीरे जब उन्हें इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने शम्सुद्दीन से पूछा लेकिन जवाब नहीं मिले और साथ शम्सुद्दीन ने आलिया सिद्दीकी को भड़काना शुरू कर दिया।
4. शादीशुदा थीं आलिया: नवाज ने एक संगीन और बड़ा आरोप आलिया पर भी लगाया है। नवाज का कहना है कि आलिया यानी अंजना पहले से ही शादीशुदा था, लेकिन उन्होंने इस बारे में कभी भी एक्टर को नहीं बताया और हमेशा अविवाहित ही कहा।
5. 21 करोड़ की धोखाधड़ी: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भाई व आलिया पर 21 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।