Mysterious Village: आपने ऐसी तमाम जगहों के बारे में सुना होगा, जिनके साथ ऐसी-ऐसी कहानियां जुड़ी होती हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं. एक ऐसा ही गांव इंग्लैंड में भी है, जहां अनोखा रहस्य छिपा हुआ है. यहां के लोग अपने गांव से बहुत प्यार करते हैं लेकिन उन्हें दिक्कत ये है कि वो अपने प्यारे घर और गांव में रात को सुकून की नींद नहीं सो सकते. ऐसा चोर-लुटेरों के डर से नहीं बल्कि एक अजीब से साउंड की वजह से है, जो सालों से उनका चैन छीन रहा है.
दुनिया में कुछ जगहें ऐसी हैं, जो किसी रहस्य की वजह से जानी जाती हैं. इंग्लैंड के यॉर्कशायर में मौजूद ऐसा ही एक गांव है, जहां दिन-रात एक रहस्यमय सी आवाज़ आती रहती है. गांव का नाम होमफील्ड है और इसे आसानी से सुना जा सकता है. किसी इंजन या वॉशिंग मशीन की आवाज़ की तरह दिन-रात ये साउंड लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित कर रहा है. दिलचस्प बात तो ये है कि इस आवाज़ के पीछे का सोर्स कोई नहीं जानता.
दिन-रात आती रहती है अजीब आवाज़
इंग्लिश गांव में आने वाले हमिंग वाले साउंड के पीछे की वजह आज तक कोई जान नहीं पाया है. कई सालों से यहां के निवासी इस तरह की आवाज़ सुन रहे हैं और इसके पीछे का सोर्स जानने की कोशिश कर रहे हैं. यहां तक कि लोकल अथॉरिटीज़ ने इसके पीछे की वजह जानने के लिए एक कंसल्टेंट भी हायर किया था, लेकिन वो भी इस रहस्य को सुलझा नहीं पाया. यहां रहने वाले लोग बता रहे हैं कि आवाज़ किसी वॉशिंग मशीन या डीज़ल इंजन के चलने जैसी होती है. लगातार इस तरह की आवाज सुनने की वजह से गांव के लोगों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है क्योंकि वे रात में सो भी नहीं पाते हैं. कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि उनके दिमाग की नसें फटने लगती हैं.
आज तक नहीं सॉल्व हुई मिस्ट्री
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यहां के लोगों को इस आवाज़ से कान और दिमाग में प्रेशर महसूस होता है. लोगों को अपने घर और गांव से प्यार है लेकिन ये आवाज़ उन्हें परेशान कर रही है. साल 2019 में पहली बार लोगों को ये आवाज़ सुनाई दी और उन्होंने स्थानीय अथॉरिटी को इसके बारे में शिकायत की. जांच में 3 चीज़ों पर संदेह किया भी गया लेकिन अधिकारी सही वजह जान नहीं पाए. अकाउस्टिक एक्सपर्ट पीटर रोजर्स ने बीबीसी को बताया कि आवाज़ किसी फैक्ट्री की हो सकती है या फिर पानी के बहने की या फिर ट्रांसफार्मर या टेलीग्राफ पोल की भी. फिलहाल कोई सीधे तौर पर कुछ नहीं बता पता है कि आवाज़ कहां से आती है और कब बंद होगी?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 16:23 IST