Multibagger Stock: इस चवन्नी शेयर ने किया कमाल, लगाए थे ₹1 लाख मिले पूरे ₹57 लाख, तूफानी रफ्तार से भाग रहा स्टॉक


नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में सस्ते शेयर भी तगड़ा मुनाफा देते हैं। कई ऐसे चवन्नी शेयर (Penny Stocks) हैं जिसमें पैसा लगाने वाले करोड़पति हो गए हैं। शेयर बाजार में भले ही गिरावट रही हो, लेकिन इन चवन्नी शेयरों (Penny Stocks) ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं। तीन साल पहले यह शेयर 60 पेसे से भी कम का था। वहीं अभी इसकी कीमत 30 रुपये से भी ज्यादा हो चुकी है। इस शेयर में एक लाख लगाने वालों को 57 लाख से ज्यादा का रिटर्न मिला है। इस स्टॉक में निवेश करने वाले इनवेस्टर्स मालामाल हो गए हैं। तीन वर्ष में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न मिला है। शेयर बाजार में बिना जानकारी और वित्तीय सलाहाकार की राय लिए बना निवेश करना नुकसानदायक हो सकता है। इससे आपको आर्थिक रुप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें।

Navbharat Times
Ratan Tata: टाटा के इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, ₹352 के डिविडेंड के साथ दिया 2,538.58 फीसदी का तगड़ा रिटर्न

53 पैसे का शेयर हुआ 33 रुपये का

हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम ग्लोबल कैपिटल मार्केट लिमिटेड (Global Capital Markets Ltd) है। यह शेयर तीन वर्ष पहले यानी 2020 में 33 पैसे का था। वहीं मौजूदा समय में इसकी कीमत 33 रुपये से भी ज्यादा की हो चुकी है। शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी ने 17 मार्च को हुई मीटिंग में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी। एलिजिबल निवेशकों को इसके तहत एक रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयर पर 6 बोनस शेयर दिए जाएंगे।

Navbharat Timesअडानी के इस शेयर में ₹1 लाख लगाने वालों को मिले पूरे ₹3 करोड़, क्या आपके पोर्टफोलियो में शामिल है यह स्टॉक

इस तरह एक लाख के हुए 57 लाख

ग्लोबल कैपिटल मार्केट्स (Global Capital Markets Ltd) के एक शेयर की कीमत साल 2020 में 53 पैसे थी। वहीं आज यानी 21 मार्च 2023 को कंपनी के शेयर 33.43 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। अगर किसी ने तीन वर्ष पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा। इस निवेश को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड किया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर 57 लाख रुपये हो चुकी होती। बता दें कि यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (Global Capital Markets Ltd) है। कंपनी के मुताबिक, क्यू3एफवाई23 के समय प्रमोटर की हिस्सेदारी 5 फीसदी थी, जबकि सार्वजनिक हिस्सेदारी 95 फीसदी थी।



Source link