Mrs Chatterjee Vs Norway: मां की देश के खिलाफ जंग है ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’, रानी मुखर्जी का दिखा कमाल


ऐप पर पढ़ें

Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने बीते कुछ सालों में भले ही कम फिल्मों में काम किया हो, या फिर भले ही उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई हों, लेकिन बतौर एक्ट्रेस उन्होंने हर बार दिल जीता है।  वहीं अब जब ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee Vs Norway) का ट्रेलर रिलीज हो गया है, तो उसे देखकर रानी के एक और दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है। ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का ट्रेलर वाकई बढ़िया है और एक मां की, अपने बच्चों के लिए  पूरे देश के खिलाफ कानूनी लड़ाई को बखूबी दिखाता है।

क्या है ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की कहानी…

‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का ट्रेलर शुरू होता है और मिसेज चैटर्जी (रानी) के किरदार के बारे में बताता है कि कैसे वो कोलकाता को छोड़कर नॉर्वे में आकर बस गई हैं। पति जॉब करता है और मिसेज चैटर्जी के दो छोटे बच्चे हैं। मिसेज चैटर्जी की दुनिया उस वक्त पूरी बदल जाती है, जब कानून का हवाला देते हुए उसके दोनों बच्चों को उससे छीन लिया जाता है और उस पर ठप्पा लगा दिया जाता है कि वो एक अच्छी मां नहीं है। इसके बाद शुरू होती है मिसेज चैटर्जी की अपने बच्चों को वापस पाने के लिए देश के खिलाफ कानूनी लड़ाई।

 

रानी का पावरपैक अंदाज

‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के ट्रेलर में कई छोटी- छोटी मगर मोटी बातों पर रोशनी डाली गई है…, जैसे हमारे यहां बच्चों को हाथ से खाना खिलाना या फिर अपने साथ सुलाना, प्यार, कल्चर, संस्कार या रीति-रिवाज माना जाता है। लेकिन वहां ये कम खामियां हैं, जिसका इस्तेमाल मिसेज चैटर्जी के खिलाफ होता है। ट्रेलर में ऐसे कई सीन्स हैं, जो रोंगटे खड़े कर देते हैं और रानी बंगाली मां के किरदार में आपके दिल को छू जाती हैं।

कब रिलीज होगी ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’?

17 मार्च 2023 को ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ ही अनिर्बान भट्टाचार्य, जिम सरभ और नीना गुप्ता भी प्रमुख किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बरने किया है। याद दिला दें कि हिचकी से मर्दानी तक, बीते कुछ वक्त में रानी फिल्में फिल्मों ने दर्शकों पर इम्पैक्ट छोड़ने का काम किया है। ऐसे में ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ से भी उम्मीदें बढ़ जाती हैं।

 



Source link