सूखे पत्तों के बीच खोजना है डॉगी, चैलेंज पार करने में ज्यादातर लोग हुए फेल, क्या आप भी करेंगे तलाश की कोशिश?


तस्वीरों में छुपी पहेलियां सुलझाना बचपन से ही लोगों को बेहद पसंद होता है. लेकिन तब नहीं पता रहा होगा कि बड़े होने पर यह पहेलियां ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां बन जाएंगी. जो केवल टाइम पास ना होकर हमारे दिमागी कसरत की वजह बनेंगी. जी हां, ऑप्टिकल भ्रम वाली जो तस्वीरें चुनौती के तौर पर पेश की जाती हैं, उसे सुलझाने में लोगों का सिर घूम जाता है. आंखें चौंधियां जाती हैं. फिर भी वो रहस्य सुलझाना आसान नहीं लगता जो चुनौती के तौर पर पेश किया जाता है. मगर इसमें कोई दो राय नहीं कि ये चुनौतियां बेहद मजेदार होने के साथ साथ लोगों की फेवरेट हो गई हैं.

सूखे पत्तों वाली एक ऐसी तस्वीर, जिसमें छुपे हुए कुत्ते को खोजना बड़ी चुनौती बन गया. Bright Side पर पेश की गई इस तस्वीर में 10 सेकेंड के भीतर कुत्ते की तलाश की चुनौती दी गई है. जिसे पार करने में ज्यादातर लोग फेल साबित हुए हैं. अगर आपको अपनी तेज़ नजरों पर भरोसा है तो एक कोशिश करके देख सकते हैं.

सूखे पत्तों में छुपकर बैठ गया कुत्ता
ब्राइड साइड ने जो तस्वीर पेश की है, वहां एक बड़ा सा पेड़ दिखाई दे रहा है. जिसकी इर्दगिर्द ढेर सारे सूखे पत्ते जमीन पर पसरे पड़े हैं. इन्हीं पत्तों के बीच एक डॉगी की तलाश करने को कहा गया है, जो बेशक किसी को दिखाई नहीं दे रहा होगा. बावजूद इसके मात्र 10 सेकेंड में उस कुत्ते को खोजने के लिए चुनौती दी जा रही है. लिहाजा लोग अपनी पैनी नजरों और तेज़ दिमाग का इस्तेमाल कर कुत्ते की तलाश में जुट जाएंगे. पर अगर आप कुत्ते को खोज निकालते हैं तो बेशक जीनियस कहलाएंगे.

optical illusion challenge

सौ.Bright Side: बाज जैसी तेज नजर वाले ही देख पाएंगे सूखे पत्तों के बीच घुलमिल कर छुपा बैठा कुत्ता

पत्तों के बीच कुत्ते की तलाश में छूट गए पसीने
अगर आप अपनी तरफ से सारी कोशिश कर हार मान चुके हैं तो ज़रा जमीन पर बिखरे सूखे पत्तों पर फिर से गौर करके देखिए. उन पत्तों में ही मौजूद है वो कुत्ता जो सूखे पत्तों के रंग के साथ घुलमिल गया है. इसीलिए उसे देखना नज़रों के लिए मुश्किल हो रहा है. लेकिन तस्वीरों के बीचोबीच नजरें गड़ाने पर आपको पत्तों से अलग आकृति नजर आएगी, जो बेशक वो कुत्ता है जिसे खोजने में अब तक आपके पसीने छूट गए होंगे.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Quiz, Weird news



Source link