VIDEO: पार्क में घूम रही मॉडल के साथ बंदर ने की ‘गंदी हरकत’, गुस्से में आकर महिला को जड़ दिया थप्पड़! – monkey try to pull down ex miss peru model top slaps her when she stops bali indonesia ashas – News18 हिंदी


आपने देखा होगा कि पार्क या कई पब्लिक प्लेसेज़ में इंसानों के साथ-साथ कई जानवर भी मौजूद होते हैं जिनकी वजह से लोगों को समस्या होती है. गाय, सांड, सुअर आदि से तो लोगों को तकलीफ होती ही है, पर बंदरों का आंतक कई जगहों पर सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. कभी वो आपका खाना चुराकर भाग जाते हैं तो कभी कोई सामान. अक्सर ये बंदर लोगों के साथ हिंसक भी हो जाते हैं ऐसे में उनके सामने से बचकर निकलने में ही समझदारी है. हाल ही में एक मॉडल ने इंडोनेशिया के बाली (Bali, Indonesia) में बंदर (Monkey pull down model’s top) के नजदीक जाकर गलती कर दी जब वो उसे प्यार करने पहुंची!

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 28 साल की पूर्व मिस पेरू (Miss Peru) पॉला मैनजनाल (Paula Manzanal) बाली के सेक्रेड मंकी फॉरेस्ट सैंक्चुरी (Sacred Monkey Forest Sanctuary) में घूमने गई थीं. पॉला सोशल मीडिय पर काफी फेमस हैं और इंस्टाग्राम पर उनके कुल 22 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पॉला का एक वीडियो (Monkey slap model trying to pull down her top) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उनकी इसी यात्रा से जुड़ा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 16:00 IST



Source link