
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा
नई दिल्ली: बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होने वाली हैं और इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश भर के छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करने वाले हैं। आज 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 2 हज़ार 400 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे। देश के अलग-अलग राज्यों से आए इन छात्रों के साथ-साथ करीब 40 लाख लोगों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके साथ ही देश में अलग-अलग जगहों पर स्कूलों से भी छात्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस प्रोग्राम में जुड़ेंगे।
20 लाख छात्रों ने प्रधानमंत्री को भेजे सवाल
इस प्रोग्राम को लेकर छात्रों में कितना उत्साह है इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि करीब 20 लाख छात्रों ने पीएम मोदी को अपने सवाल भेजे हैं। आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से ये सेशन शुरू होगा। जिसमें देश भर से छात्र, शिक्षक और अभिभावक जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की ये स्ट्रेस फ्री क्लास कितनी हिट है, इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस साल परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए करीब 39 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि पिछली बार 15 लाख 73 हज़ार छात्रों ने पीएम सर की क्लास में हिस्सा लिया था। इस बार परीक्षा पर पर चर्चा कार्यक्रम के लिए लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 16 लाख छात्र राज्यों के बोर्ड से हैं। इस क्लास के लिए पीएम मोदी को छात्रों के 20 लाख से ज्यादा सवाल मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें-
योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल की, तो लगेगी रासुका, संपत्ति होगी कुर्क
एग्जाम रूम में CCTV, आंसर शीट पर बार कोड; इस बार UP बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने की कुछ ऐसी है तैयारी
Latest Education News