नई दिल्ली: जब तक लोग नौकरी करते हैं तब खर्चों को बढ़ा लेते हैं जिससे सेविंस को लेकर कम ध्यान देते हैं तो बुढ़ापे समस्या हो सकती है। ऐसे में कई लोग इस समस्या से बचने के लिए पहले से ही जागरुक हो जाते हैं। इस समय आप भी अपना बुढ़ापा सिक्योर करना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है। यहां पर ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसी स्कीम के बारे जो आप के लिए खास होने पर वाली है।
हम सब चाहते हैं कि कभी भी पैसों के लिए किसी और के सामने हाथ ना फैलाना पड़ें इसके लिए दिनरात कढ़ी मेहनत करते है, तो वही अगर आप नौकरी करते हैं तो आप के लिए अपने बुढ़ापे के लिए पैसे को जमा करना और भी आसान हो जाता है।
दरअसल आप को बता दें कि रिटायरमेंट फंड जमा करने के लिए इन दिनों कई स्कीम्स हैं। जिसमें आप चाहे तो EPF, NPS, शेयर बाजार, म्यूच्यूअल फंड आदि में इन्वेस्ट कर सकते हैं। आपके रिटायरमेंट को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं बनाई गई है।
वही जिसमें लोगों के द्धारा इसमें सबसे खास स्कीम NPS को माना जाता है। नेशनल पेंशन सिस्टम में में निवेश करके आप अपने बुढ़ापे को सिक्योर कर सकते हैं। अगर NPS आज से ही निवेश करना शुरू करेंगे, तो 60 साल के बाद आपका बुढ़ापा सिक्योर हो जाएगा। नेशनल पेंशन सिस्टम एक सरकारी पेंशन योजना है।
NPS से ऐसे मिलेगी 2 लाख रुपये पेंशन
वही खास बात ये हैं कि नेशनल पेंशन सिस्टम को सरकार की तरफ से गारंटी मिलती है। एनपीएस पेंशन योजना के जरिये आप सालाना 2 लाख रूपये तक का टैक्स भी बचा सकते हैं। NPS में 40 सालों तक हर महीने 5000 रूपये जमा करने पर आपको 1.91 करोड़ रूपये मिलेंगे। इसके बाद आपको मैच्योरिटी अमाउंट के निवेश पर 2 लाख मासिक पेंशन मिलेगी।
देखें 2 लाख रुपये पेंशन पाने का कैलूकलेशन
- नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत आपको सिस्टमैटिक विड्रोल प्लान से 1.43 लाख रूपये और 63768 रूपये का मासिक वेतन भी मिलेगा।
- अगर आप 20 साल से लेकर सेवानिवृति तक हर महीने 5000 रूपये निवेश करते हैं, तो आपको 1.91 करोड़ रूपये अमाउंट मिलेगा।
- वही इसके बाद 6% रिटर्न से 63,768 रुपए मासिक पेंशन मिलती रहेगी।