Meghalaya Poll Results: CM कॉनराड संगमा ने शाह से मांगा आशीर्वाद, भाजपा के समर्थन से बनेगी सरकार


बीजेपी पूर्वोत्तर के दो राज्यों में बहुमत की सरकार बनाएगी। त्रिपुरा और नागालैंड में जीतने के बाद मेघालय में भी भाजपा सरकार को समर्थन देगी। NPP चीफ और मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने अमित शाह से बात की है।

India

oi-Jyoti Bhaskar

Z

Google Oneindia News
loading
Meghalaya Poll Results

Meghalaya
Poll
Results:
पूर्वोत्तर
भारत
के
चुनाव
में
बीजेपी
का
दबदबा
दिखा।
मेघालय
में
भले
ही
पार्टी
को
अपेक्षित
कामयाबी
नहीं
मिली,
लेकिन
NPP
को
सरकार
बनाने
में
भाजपा
का
भी
साथ
मिलेगा।
मुख्यमंत्री
कॉनराड
संगमा
ने
नतीजों
की
घोषणा
के
बाद
केंद्रीय
गृह
मंत्री
अमित
शाह
को
फोन
कर
उनका
आशीर्वाद
मांगा।
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक
शाह
ने
मेघालय
भाजपा
इकाई
को
एनपीपी
का
समर्थन
करने
को
कहा
है।

CM
संगमा
ने
बीजेपी
से
मांगा
समर्थन
और
आशीर्वाद

रिपोर्ट्स
के
अनुसार
मेघालय
चुनाव
नतीजों
के
बाद
सीएम
संगमा
ने
अमित
शाह
से
बात
की।
चुनाव
नतीजों
की
घोषणा
के
बाद
असम
के
मुख्यमंत्री
हिमंत
बिस्वा
सरमा
ने
कहा
कि
मेघालय
में
उनके
समकक्ष
कॉनराड
संगमा
ने
केंद्रीय
गृह
मंत्री
अमित
शाह
को
फोन
करके
राज्य
में
सरकार
बनाने
के
लिए
समर्थन
मांगा।
सीएम
सरमा
ने
ट्वीट
किया,
“मेघालय
के
मुख्यमंत्री
कॉनराड
संगमा
ने
माननीय
गृह
मंत्री
अमित
शाह
जी
को
फोन
किया
और
नई
सरकार
बनाने
के
लिए
उनका
समर्थन
और
आशीर्वाद
मांगा।”

Meghalaya Poll Results

असम
के
मुख्यमंत्री
ने
क्या
कहा?

सरमा
ने
कहा,
भाजपा
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
जेपी
नड्डा
ने
बीजेपी
की
राज्य
इकाई
को
सलाह
दी
है
कि
मेघालय
में
अगली
सरकार
बनाने
में
नेशनल
पीपुल्स
पार्टी
(NPP)
का
समर्थन
करें।
असम
के
मुख्यमंत्री
ने
दो
अलग-अलग
ट्वीट
कर
लिखा,
भाजपा
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
आदरणीय
जेपी
नड्डा
ने
मेघालय
में
अगली
सरकार
बनाने
में
नेशनल
पीपुल्स
पार्टी
का
समर्थन
करने
के
लिए
मेघालय
में
भाजपा
की
राज्य
इकाई
को
सलाह
दी
है।

चुनावी
नतीजों
से
पहले
ही
गठबंधन
के
संकेत

गौरतलब
है
कि
इससे
पहले
भी
संगमा
संभावित
गठबंधन
का
सूक्ष्म
संकेत
दे
चुके
हैं।
उन्होंने
कहा
था
कि
उनकी
पार्टी
तब
तक
इंतजार
करेगी
जब
तक
संख्या
स्थिर
नहीं
हो
जाती।
जरूरी
हो
तो
चुनाव
के
बाद
गठबंधन
पर
विचार-विमर्श
किया
जाएगा।

Meghalaya Poll Results

NPP
के
पास
संख्या
कम,
अंतिम
नतीजों
का
इंतजार

सीएम
कॉनराड
संगमा
ने
गुरुवार
को
चुनावी
नतीजों
की
घोषणा
के
बीच
कहा,
“हमें
वोट
देने
के
लिए
हम
राज्य
के
लोगों
का
शुक्रिया
अदा
करना
चाहते
हैं।
हमारे
पास
कुछ
संख्या
कम
है,
इसलिए
हम
अंतिम
नतीजे
आने
का
इंतजार
करेंगे।
हम
अपने
भविष्य
की
रणनीति
का
फैसला
अंतिम
परिणाम
के
आधार
पर
करेंगे।”

मेघालय
में
किस
पार्टी
को
कितनी
सीटें

गुरुवार
शाम
6:33
बजे
चुनाव
आयोग
की
तरफ
से
साझा
किए
गए
नवीनतम
रुझानों
के
अनुसार,
सत्तारूढ़
नेशनल
पीपुल्स
पार्टी
(एनपीपी)
ने
21
सीटों
पर
जीत
हासिल
की
है
और
वह
5
सीटों
पर
आगे
चल
रही
है,
जबकि
भाजपा
ने
2
सीटों
पर
जीत
हासिल
की
है।
तृणमूल
कांग्रेस
(टीएमसी)
भी
इस
बार
राज्य
में
विपक्षी
दल
बनकर
उभरी
है।
TMC
और
कांग्रेस
को
5-5
सीटों
पर
जीत
मिली।
पीपुल्स
डेमोक्रेटिक
फ्रंट
को
2
सीटें
मिलीं
जबकि
यूनाइटेड
डेमोक्रेटिक
पार्टी
को
11
सीटों
पर
जीत
मिली।

Recommended
Video

Assam-Meghalaya
में
50
साल
पुराना
सीमा
विवाद
सुलझा,
Amit
Shah
ने
निभाई
अहम
भूमिका
|
वनइंडिया
हिंदी

Meghalaya Poll Results

पूर्वोत्तर
की
रोचक
सियासी
घटनाएं

खबर
लिखे
जाने
तक
मेघालय
के
मुख्यमंत्री
संगमा
को
दक्षिण
तुरा
निर्वाचन
क्षेत्र
में
कुल
वोटों
का
50
प्रतिशत
से
अधिक
मिल
चुका
है।
बता
दें
कि
भाजपा
ने
2018
में
वाम
दलों
को
उखाड़
फेंका
था।
पूर्वोत्तर
में
कांग्रेस
और
सीपीआईएम
वर्षों
से
कट्टर
प्रतिद्वंद्वी
रहने
के
बावजूद
सत्तारूढ़
भाजपा
को
हराने
के
लिए
चुनाव
पूर्व
गठबंधन
किया
था।

ये भी पढ़ें- Conrad Sangma Meghalaya के मुख्यमंत्री बने रहेंगे या कोई नया CM Face सामने आएगा! जानिए फैसला कौन करेगा?ये
भी
पढ़ें-
Conrad
Sangma
Meghalaya
के
मुख्यमंत्री
बने
रहेंगे
या
कोई
नया
CM
Face
सामने
आएगा!
जानिए
फैसला
कौन
करेगा?

English summary

meghalaya poll results 2023 conrad sangma npp bjp amit shah assam cm himanta



Source link