कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली दो दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्होंने मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
International
oi-Mukesh Pandey


Melanie
Jolie
Meets
S
Jaishankar:
विदेश
मंत्री
एस
जयशंकर
ने
सोमवार
को
उनकी
कनाडा
समकक्ष
मेलानी
जोली
ने
मुलाकात
की।
दोनों
नेताओं
की
बैठक
नई
दिल्ली
के
हैदराबाद
हाउस
में
हुई।
जिसमें
दोनों
की
बीच
रिश्तों
को
मजबूत
बनाने
के
अहम
मुद्दों
पर
चर्चा
हुई।
बैठक
बाद
कनाडा
की
विदेश
मंत्री
मेलानी
जोली
ने
एक
बयान
में
कहा
कि
इंडो-पैसिफिक
को
अहम
बताया।
उन्होंने
कहा
कि
पूरे
कनाडा
में
समृद्धि,
आर्थिक
विकास
और
बेहतर
भुगतान
वाली
नौकरियों
के
अवसर
पैदा
कर
सकता
है।
कनाडा
की
विदेश
मंत्री
की
भारत
दौरे
से
पहले
कनाडाई
विदेश
मंत्रालय
के
बयान
में
कहा
गया
था
कि
यह
यात्रा
इंडो-पैसिफिक
रणनीति
के
तहत
कनाडा
के
साथ
भारत
के
संबंधों
को
मजबूत
करने
को
लेकर
होगा।
इससे
दोनों
देशों
के
लिए
विकास
और
समृद्धि
के
अवसर
बढ़ेंगे।
दोनों
मंत्री
उन
क्षेत्रों
की
पहचान
करेंगे
जहां
कनाडा
और
भारत
के
हित
होंगे।
इसको
लेकर
दोनों
देश
देश
वैश्विक
और
क्षेत्रीय
मुद्दों
पर
आगे
बढ़ने
के
लिए
सहयोग
कर
सकते
हैं।
कनाडा
के
विदेश
मंत्रालय
ने
कहा
कि
भारत
के
पास
इस
साल
जी20
की
अध्यक्षता
है,
ऐसे
में
ये
बैठक
अहम
है।
विदेश
मंत्री
डॉ.
एस.
जयशंकर
और
उनकी
कनाडाई
समकक्ष
मेलानी
जोली
की
बैठक
नई
दिल्ली
के
हैदराबाद
हाउस
में
हुई।
बता
दें
कि
कनाडा
की
विदेश
मंत्री
मेलानी
भारत
की
दो
दिवसीय
यात्रा
पर
हैं।
बताया
जा
रहा
है
कि
दोनों
विदेश
मंत्रियों
के
बीच
वार्ता
में
द्विपक्षीय
संबंधों
को
बढ़ावा
देने
पर
जोर
दिया
गया।
वार्ता
में
दोनों
ने
चीन
की
बढ़ती
सैन्य
ताकत,
भारत-प्रशांत
क्षेत्र
में
सहयोग
आदि
कई
मुद्दो
पर
चर्चा
की।
इससे
पहले
पिछले
साल
कनाडा
इंडो-पैसिफिक
के
लिए
एक
व्यापक
रणनीति
पेश
की
गई
थी।
Earthquake:
भूकंप
से
4
देशों
में
खौफनाक
मंजर,
5500
KM
दूर
ग्रीनलैंड
में
भी
झटके
Recommended
Video

Shahbaz
Sharif
ने
Nuclear
Power
की
हेकड़ी
दिखा
India
को
कैसे
Warn
किया
?
|
Pak
PM
|
वनइंडिया
हिंदी
इससे
पहले
मंत्री
जोली
ने
विदेश
मंत्री
एस
जयशंकर
के
साथ
दो
द्विपक्षीय
बैठकें
कर
चुकी
हैं।
इस
बैठक
को
लेकर
कनाडाई
विदेशी
मंत्री
मेलानी
जोली
ने
कहा,
“सीधे
शब्दों
में
कहें
तो
इंडो-पैसिफिक
उदय
पूरे
कनाडा
में
समृद्धि,
आर्थिक
विकास
और
बेहतर
भुगतान
वाली
नौकरियों
के
अवसर
पैदा
कर
सकता
है।
क्लीनटेक
से
लेकर
महत्वपूर्ण
खनिजों
और
शिक्षा
कार्यक्रमों
तक
भारत
में
इसकी
मांग
है।”
उन्होंने
कहा
कि
कनाड़ा
अपने
इंडो
पैसिफिक
संबंधों
को
मजबूत
करने
का
पूरा
प्रयास
कर
रहा
है।
English summary
Canadian Foreign Minister Melanie Jolie Meets S. Jaishankar discussion on bilateral issues