शानदार माइलेज के साथ सबको धूल चटाने आई मारुती की सबसे धाकड़ SUV, कीमत भी कम और फीचर्स कमाल – Times Bull


नई दिल्ली: Maruti Suzuki Grand Vitara: देश की जानी-मानी वहन् निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बीते कुछ दिनों पहले ही अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा (SUV Grand Vitara) को पहली बार ग्लोबल मार्केट में पेश किया। वैसे देखा जाए तो एसयूवी (SUV) सेगमेंट में Hyundai Creta का काफी दबदबा है। पर Maruti Grand Vitara ने बाजार में आते ही इसको पछाड़ दिया है। मिडिया ख़बरों के अनुसार, इस कार की बुकिंग 1.20 लाख से ऊपर पहुंच गई है। हालांकि इस एसयूवी के लिए कुछ महीनों तक इंतजार करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- उमस भरी गर्मी में घर को करेगा बर्फ जैसा ठंडा! इन Cooler-AC से बिजली बिल आएगा कम

बता दें कि Maruti Grand Vitara की तुलना कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से है। यह 5 सीटर कार है। कीमत की बात करें तो मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी शुरूआती कीमत 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। Maruti Grand Vitara कार मार्केट में 6 अलग अलग वेरिएंट में मौजूद है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+ वेरिएंट आते हैं। वहीं इसके जेटा प्लस और अल्फा प्लस वेरिएंट में  स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। वहीं इसके डेल्टा और जेटा वेरिएंट में सीएनजी (CNG) किट का ऑप्शन मिलेगा।

Maruti Grand Vitara Features and Specification

फीचर्स की बात करें तो इसमें Grand Vitara के मौजूदा मॉडल के फीचर्स मिलते हैं। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, एचयूडी, छह एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। वहीं टॉप माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।

Maruti Grand Vitara के सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल डिसेंट कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके आलावा इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में तीन ड्राइविंग मोड पेट्रोल, हाइब्रिड और प्योर ईवी दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- Hero का बेहतरीन और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 165KM, फीचर्स कमाल, Honda लगेगी वाट

Maruti Grand Vitara इंजन

इंजन की बात करें तो यह नई Maruti Grand Vitara तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें पहला 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो 103 ps का पावर आउटपुट देती है। दूसरा 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो 116 ps पावर आउटपुट देता है। तीसरा 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन है, जो (87.83 ps की पावर और 121.5 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें  माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स जुड़ा होगा। वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ सिर्फ ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा। सीएनजी मॉडल में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।



Source link