जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Maruti की ये सस्ती 7 सीटर, माइलेज होगा बेहतरीन – Times Bull


New Maruti 7 Seater: आम आदमियों के लिए कार बनाने वाली मारुति और जल्द ही सबसे सस्ती 7 सीटर लॉन्च करने वाली है। यह मारुति ईको का नया मॉडल होगा और इसकी कीमत 5.10 लाख रुपए से शुरू होने की संभावना है। यह आम आदमी की कार कही जा रही है क्योंकि पेट्रोल वर्जन में यह 20 किलोमीटर और सीएनजी वर्जन में यह 27 किलोमीटर तक का माइलेज देने वाली है।

यह भी पढ़ें:-कभी नहीं देखा होगा 3 पहिले वाला स्कूटर, Yamaha ने किया कारनामा

Maruti Eeco का नया फीचर

मारुति ईको में फीचर्स के तौर पर स्लाइडिंग डोर सहित खुले 11 सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें इंजन मोबिलाइजर, इल्यूमिनेटेड हजार्ड, विंडो के पास चाइल्ड सेफ्टी लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई मारुति में सॉलि़ड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ब्रिक्स ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक ग्रे जैसे पांच कलर ऑप्शंस मिलेंगे।

इसमें एक बस में 2 लीटर का एडवांस के सीरीज ड्यूल जेट और वीवीटी इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 80 पीएस का पावर और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। अन्य मॉडल्स की तुलना में इसका माइलेज काफी ज्यादा होने वाला है। इस इंजन के कारण इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 25% से बढ़ जाएगी।

पेट्रोल मॉडल में यह 20 किलोमीटर और सीएनजी मॉडल यह 27 किलोमीटर तक का माइलेज देने वाली है। इसके इंटीरियर को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें ड्राइवर को ड्राइवर फोकस्ड कंट्रोल, रिक्लाइनर फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर और नई बैटरी सेवर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-अब Hero Splendor का इलेक्ट्रिक अवतार करेगा राज! यहां जानें बैटरी पैक, रेंज से लेकर हर डीटेल

नई मारुति ईको की कीमत 5.1 लाख रुपए से शुरू होकर 6.41 लाख रुपए तक होने वाली है। इसके अलावा इसके कार्गो वेरिएंट में 60 लीटर तक ज्यादा स्पेस मिलने वाला है। यह 5 और 7 सीटर वेरिएंट में आएगी। इसे एंबुलेंस, कार्गो सहित अन्य 13 वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। मारुति सुज़ुकी सीनियर एग्जीक्यूटिव श्रीवास्तव ने कहा है कि लॉन्च के बाद से लगभग 9.75 लाख लोगों की पसंद बन गई है। यही कारण है कि कंपनी के साथ लॉन्च करने वाली है।



Source link