Tata के करामात से घबराई मारुति, बिना रिफिल के ही चलते रहेगी नई Altroz CNG – Times Bull


Tata Altroz CNG: देश मे आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) का समापन अब हो गया है। इस एक्सपो में कई कार निर्माता कंपनियों ने अपनी नई गाड़ियों को उतारा है। जिसमें एक ऐसी कार भी भी है जो पहले से ही बाजार में उपलब्ध है। आपको बता दें कि यह कार पहले से ही 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) है। कंपनी ने इसके सीएनजी वेरिएंट (Tata Altroz CNG) को ऑटो एक्सपो में पेश किया है। सीएनजी के साथ लांच होने के बाद इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की कारों से होगा।

कंपनी ने अपनी इस कार में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट लगाया है। इस कार को कंपनी ने ऑटो एक्सपो में तो पेश कर दिया है लेकिन अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी इस कार को इसी साल देश के मार्केट में लांच कर सकती है। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस कार से जुड़ी जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें:-Maruti की नई Swift CNG का आकर्षक ऑफर, इतने सस्ते में कभी नहीं मिलेगी ऐसी जबरदस्त कार

Hero Splendor के स्पोर्ट्स एडिशन ने मचाया तहलका, फीचर्स, लुक और माइलेज देख रह जाएंगे हैरान

Tata Altroz CNG का इंजन और पावरट्रेन

कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज को देश के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट के लिए तौयार किया है। इसके सीएनजी वेरिएंट टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG) में आपको 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। लेकिन इसके पावर और टॉर्क में पहले के मुकाबले मामूली गिरावट देखी जा सकती है। बाजार में लांच होने के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी की बलेनो सीएनजी से होगा।

कंपनी इसके इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध करा सकती है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की बलेनो सीएनजी अपने सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है। ऐसे में टाटा को इस सेगमेंट में सफल होने के लिए अपनी Altroz CNG की कीमत को काफी कम रखना होगा और इसमें कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स भी देने होंगे।



Source link