Thar नहीं सबकी पहली पसंद बनी Maruti Jimny, 5 डोर के साथ मचाएगी धूम – Times Bull


Maruti Suzuki Jimny 5 door: देश का एसयूवी सेगमेंट काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। इस सेगमेंट में कंपनीयां काफी तेजी से अपनी नई-नई एसयूवी लांच कर रही हैं। ऐसे में अब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी अपनी एक नई 5-डोर एसयूवी को देश के एसयूवी मार्केट में पेश किया है।

इस एसयूवी का नाम मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 door) है। इस ऑफ रोड एसयूवी को कंपनी ने अभी हाल ही में सम्पन्न हुए ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में दिखाया था। इसे पेश करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

कंपनी की इस नई ऑफ रोड एसयूवी की बुकिंग 12 जनवरी से ही शुरू हो गई थी। पहले इसकी बुकिंग 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर हो रही थी। लेकिन इसकी भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसके टोकन अमाउंट को 25 हजार रुपये तक बढ़ा दिया है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन या नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन बुक कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-नई Maruti Eeco इतनी सस्ती, Alto की जगह खरीदें यह 7 सीटर, मिलेगा फुल मजा

Maruti Suzuki Jimny 5 door के इंजन की डिटेल्स

मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 door) में आपको 1.5 लीटर का K-15-B पेट्रोल इंजन मिलता है। जोकि 101 बीएचपी का अधिकतम पावर के साथ ही 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध कराती है। इस ऑफ रोड एसयूवी में कंपनी 2 व्हील ड्राइव हाई, 4 व्हील ड्राइव हाई और 4 व्हील ड्राइव लो का विकल्प भी उपलब्ध करा रही है।

यह भी पढ़ें:-नई Maruti Brezza हुई फैमिली कार, अब SUV में मिलेगा माइलेज का तड़का

Maruti Suzuki Jimny 5 door में मिलता है एडवांस फीचर्स

मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 door) में आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें कंपनी एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस साउंड सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा,

ऑल ब्लैक डैशबोर्ड स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है। इस बेहतरीन ऑफ रोड एसयूवी Maruti Suzuki Jimny 5 door की कीमत का खुलासा अभी तक कंपनी की तरफ से नहीं किया गया है। लेकिन इसके जल्द बाजार में लांच होने की संभावना है।



Source link