लॉटरी के 8 करोड़ पाकर पत्नी को भूला शख्स, 2 साल तक चोरी-छिपे उड़ाता रहा रकम, पत्नी ने कोर्ट में ठोका केस


खाते में आए 8 करोड़ रुपए, पत्नी को नहीं बताया

खाते
में
आए
8
करोड़
रुपए,
पत्नी
को
नहीं
बताया

दरअसल,
एक
शख्स
ने
12
करोड़
रुपए
की
मोटी
रकम
वाली
बंपर
लॉटरी
जीती।
ऐसे
में
टैक्स
कटने
के
बाद
उनके
अकाउंट
में
8
करोड़
रुपए
से
ज्यादा
आए,
लेकिन
इतनी
बड़ी
रकम
पाने
के
बाद
वो
चुप
रहा
और
उसने
अपनी
तत्कालीन
पत्नी
को
इसकी
जानकारी
नहीं
दी,
बल्कि
पैसों
का
एक
बड़ा
हिस्सा
अपनी
बहन
और
पूर्व
पत्नी
को
बांट
दिया,
जिसके
बाद
अब
यह
पूरा
मामला
अदालत
जा
पहुंचा।
जिस
पर
अब
फैसला

गया
है।

बहन और पूर्व पत्नी को दिए पैसे

बहन
और
पूर्व
पत्नी
को
दिए
पैसे

हांग्जो
डेली
की
रिपोर्ट
के
अनुसार
झोउ
(सरनेम)
नाम
के
शख्स
ने
करीब
दो
साल
पहले
एक
करोड़
युआन
(भारतीय
12
करोड़
रुपए)
की
लॉटरी
जीती
थी।
टैक्स
बैगरह
काटने
के
बाद
उसको
84.3
लाख
युआन
यानी
8
करोड़
रुपए
मिले।
बाद
में
झोउ
ने
चुपके
से
अपनी
बहन
के
खाते
में
2
मिलियन
युआन
ट्रांसफर
कर
दिए
और
अपनी
पूर्व
पत्नी
को
एक
फ्लैट
खरीदने
के
लिए
70,000
युआन
दे
दिए।
गौर
करने
वाली
बात
यह
है
कि
झोउ
ने
अपनी
तत्कालीन
पत्नी
लिन
को
लॉटरी
के
पैसों
के
बारे
में
बताया
और
ना
किसी
को
पैसे
देने
बात
उससे
शेयर
की।

पत्नी को पता लगा तो ठोका केस

पत्नी
को
पता
लगा
तो
ठोका
केस

ऐसे
में
जब
लिन
को
इस
बात
की
कानों
काम
खबर
मिली
तो
वह
आगबबूला
हो
गईं
और
उसने
अपने
पति
को
सबक
सिखाने
के
लिए
कोर्ट
में
केस
ठोक
दिया।
साथ
ही
लिन
ने
तलाक
के
लिए
भी
अर्जी
अदालत
में
दाखिल
कर
दी।
अब
इस
पूरे
केस
में
पिछले
हफ्ते
फैसला
आया,
जिसमें
कोर्ट
ने
झोउ
को
लॉटरी
में
मिली
रकम
का
दो-तिहाई
हिस्सा
अपनी
पत्नी
लिन
को
मुआवजे
के
तौर
पर
देने
का
आदेश
सुनाया
है।

पत्नी से पैसे लेकर खरीदी थी लॉटरी

पत्नी
से
पैसे
लेकर
खरीदी
थी
लॉटरी

अदालत
ने
जांच
में
पाया
कि
झोउ
ने
अपनी
बहन
और
पूर्व
पत्नी
को
जो
पैसे
दिए
थे,
उसमें
लिन
का
भी
हिस्सा
था।
हालांकि
अब
तक
किसी
भी
पक्ष
ने
कोर्ट
के
निर्णय
के
खिलाफ
अपील
नहीं
की
है।
मीडिया
रिपोर्ट
के
मुताबिक
जिस
लॉटरी
को
झोउ
ने
जीता
था,
उसे
उसने
अपनी
पत्नी
के
पैसों
से
खरीदी
थी,
लेकिन
इनाम
में
8
करोड़
जीतने
के
बाद
वो
उन
पैसों
का
अकेला
ही
मजा
उठाना
चाहता
था,
मगर
ऐसा
नहीं
हो
सका।



Source link