दोस्तों संग बना रहा था इंस्टाग्राम रील्स, साबित हुई जिंदगी की आखिरी रील, छज्जे से गिरने पर मौत, देखें Video


दोस्तों संग बना रहा था इंस्टाग्राम रील्स, छज्जे से गिरने पर मौत, देखें Video- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
दोस्तों संग बना रहा था इंस्टाग्राम रील्स, छज्जे से गिरने पर मौत, देखें Video

Bilaspur News: इंस्टग्राम रील्स बनाने का क्रेज युवाओं में काफी बढ़ गया है। लेकिन साइंस कॉलेज के एक स्टूडेंट के लिए इंस्टाग्राम की रील्स बनाना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवाना पड़ गई। 22 साल के युवक के लिए यह उसकी जिंदगी की आखिरी रील साबित हुई। 

इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाने के शौक में जिस स्टूडेंट को जान गंवाना पड़ा, वो स्टूडेंट साइंस काॅलेज बिलासपुर के बीएससी सेकंड ईयर का छात्र था, जिसका नाम आशुतोष साव था। दोस्तों के साथ वह इंस्टाग्राम के लिए रील्स बना रहा था। छत पर बने छज्जे पर आशुतोष चलते रहा। इस दौरान उसके चार दोस्त हंस रहे थे। मगर इन्हें क्या पता था कि इनके दोस्त को चार कंधों पर आखिरी सफ़र के लिए ले जाया जाएगा।

जब सभी दोस्त छत पर इंस्टाग्राम बनाने के लिए गए तो छत पर खड़े होकर  इंस्टाग्राम पर रील्स के लिए आशुतोष को दोस्तों ने छत की दीवार की मुंडेर पर खड़ा किया और कहा तू हल्का है न, इस कारण छत नहीं टूटेगी। लेकिन छत के किनारे का हिस्सा टूट गया और आशुतोष साव सीधे ऊपरी मंजिल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दोस्तों के साथ गप मारने और मजाक मजाक में आशुतोष की जान चली गई। वह रील्स बनाते हुए छज्जे से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link