पॉवरफुल स्कूटर TVS NTorq को 3 हजार से भी कम में बनाए अपना, जानें ऑफर – Times Bull


TVS NTorq: शहर में लोग बाइक से ज्यादा स्कूटर खरीदना पसंद कर रहे हैं। ट्रैफिक में से चलाना काफी आसान होता है। बिना गियर के साथ आने वाले स्कूटर काफी आरामदायक राइड देते हैं। यही कारण है कि लोग अब इन्हें बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं। कंपनियां भी अब कई अलग-अलग डिजाइन के स्कूटर्स बाजार में ला रहे हैं।

होंडा एक्टिवा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है। लेकिन जब बात पावर की आती है तो वहां TVS NTorq लोगों को काफी पसंद आती है। यह एक स्पोर्ट्स लुकिंग स्कूटर है जो काफी ज्यादा पावर जनरेट करता है। आर्टिकल में हम इसके आसान फाइनेंस के बारे में बात करने वाले है।

यह भी पढ़ें:-ABS के साथ आई बजट बाइक, Bajaj Platina में मिलते है कई खूबियां

TVS NTorq की पूरी डिटेल

टीवीएस एनटॉरक एक स्पोर्ट्स स्कूटर है इसमें 124.8 सीसी का इंजन दिया गया है यह इंजन सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूलर स्पार्क इंजेक्शन तकनीक पर काम करता है। इस इंजन द्वारा 7000 आरपीएम पर 9.5 पीएस का पावर और 5000 आरपीएम पर 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें:-Holi पर आई बंपर ऑफर, 5 हजार में खरीदें Ducatti लुक वाली ये बाइक

TVS NTorq के वेरिएंट

टीवीएस एनटॉरक के 6 वैरीअंट बाजार में उपलब्ध है। उनकी कीमत ₹80,000 से शुरू होकर ₹1,00,000 तक जाती है।

TVS NTorq Drum की कीमत 80,986 रुपए है। वहीं इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 86,441 रुपए है।

TVS NTorq Super Squad एडिशन की कीमत 91,541 है और इसके Race XP की कीमत 93,091 रुपए है।

TVS NTorq 125XT की कीमत 1,09,991 रुपए है।

यह भी पढ़ें:-इतने सस्ते में आई Royal Enfield Bullet, कीमत कर रही सबको हैरान

TVS NTorq का फाइनेंस प्लान

टीवीएस एनटॉरक को खरीदने के लिए ₹25 का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद आपको 1 साल के लिए हर महीने 6333 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।



Source link