नई दिल्ली:Used Honda Livo offer: एक समय था जब बाइक मेकर कंपनी हीरो होंडा एक कंपनी थी। लेकिन दशकों पहले ये हीरो होंडा एक ब्रांड अलग हो गया। जिसमें अलग-अलग हीरो मोटोकॉर्प और हौंडा बाइक मेकर हो गए। तो वही बाइक सेगमेंट में अभी की बात करें तो इन दोनों बाइक में कर कंपनियों का राज है कंपनी के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक बाइक के मौजूद है।
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबरी, DA और पेंशन में हो सकती है बढ़ोतरी
हौंडा बाइक मेकर कंपनी के पोर्टफोलियो ऐसी एक से बढ़कर एक बाइकें हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं। अगर आप भी होंडा बाइक के दीवाने हैं। और बाइक को खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट कम है तो आपकी यह बाइक खरीदने की चाहत पूरी हो सकती है ।यहां पर आपकी ऐसा धमाकेदार ऑफर लाए हैं। जिससे आप मात्र इतने रुपए को खरीद सकते हैं ।
भारतीय ग्राहकों के दिलों पर Honda Livo राज कर रही है। लोग Honda Livo के यूज्ड बाइक ऑफर देखते रहते हैं। ये बाइक स्टाइलिश और कम बजट में आती है। वही होंडा लिवो के बारे में जो अपनी कम कीमत और स्टाइलिश डिजाइन के साथ माइलेज के लिए भी पसंद की जाती है।
जानिए नई होंडा लिवो (Honda Livo) की कीमत
आखिर विराट कोहली से इतना क्यों जलते हैं कपिलदेव, फिर दिया विवादित बयान
ICC Best T20 Team का हुआ एलान, इन तीन भारतीय को मिली जगह
वायरल हुआ बेवकूफी भरा ये वीडियो, दो लड़कियों ने Tesla eCar में भर दी पेट्रोल
Royal Enfield Bullet 350 मात्र 40,000 रुपये में तुरंत खरीदें, मौका गंवाया तो पड़ेगा पछताना
नई होंडा लिवो की शुरुआती कीमत 73,938 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 77,938 रुपये हो जाती है। अगर आप के पास में ये कीमत यानि इतने रुपए नहीं हैं तो यहां पर बताए गए यूज्ड बाइक ऑफर दे सकते हैं।
ये हैं नई जैसी चमचमाती बाइक Honda Livo पर ऑफर
यूज्ड Honda Livo पर ऑफर QUIKR वेबसाइट पर दिया गया है। बाइक का 2015 मॉडल लिस्टेड है , यहां बाइक की कीमत 23,000 रुपये रखी गई है। बाइक 20 हजार किलोमीटर तक चल पाई है। Honda Livo की कॉडिशन अच्छी है।
यूज्ड Honda Livo का अगला ऑफर OLX वेबसाइट से मिला है जहां इस बाइक का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। ये बाइक 25 हजार किलोमीटर तक चलाई गई है। फाइनेंस प्लान मिल रहा है।
यूज्ड बाइक का तीसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से मिला है। ये बाइक 45 हजार किलोमीटर तक चलाई गई है। फाइनेंस प्लान मिल रहा है। वही बाइक का 2016 मॉडल है, जिसकी कीमत 25,000 रुपये तय की गई है और इसे खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है। बाइक की कॉडिशन अच्छी है।
Honda Livo बाइक में है दमदार इंजन और ज्यादा का माइलेज
कंपनी ने होंडा लिवो में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।कंपनी का दावा है कि ये होंडा लिवो 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबरी, DA और पेंशन में हो सकती है बढ़ोतरी
होंडा कंपनी ने इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूब वाले टायर दिए गए हैं। इसमें कापी बढ़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।